*प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी में प्रतिभा का महाकुंभ: सात हस्तियों को मिला ‘इंदिरा प्रियदर्शनी सम्मान*’
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बच्चों को दिया प्रेरक संदेश; मेधावी छात्र-शिक्षक और समाजसेवी हस्तियाँ हुईं सम्मानित


ट्राई सिटी टाइम्स न्यूज़
संवाद सहयोगी, पालमपुर
प्रियदर्शनी स्कूल, पट्टी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह: सात हस्तियों को दिया गया ‘इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार’
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह रहे मुख्य अतिथि, बच्चों को दिया प्रेरणादायी संदेश

पट्टी, पालमपुर। प्रियदर्शनी एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में प्रियदर्शनी स्कूल, पट्टी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार’ के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सात विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।


पुरस्कार प्राप्त करने वाले सम्मानित व्यक्तित्व —
- श्री अजय शर्मा — उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी
- श्री करनेल राणा — उत्कृष्ट पहाड़ी गीतकार
- डॉ. अरविन्द शर्मा — उत्कृष्ट बाल रोग विशेषज्ञ
- श्री चन्दन महाशा — उत्कृष्ट मीडिया पत्रकार
- श्री कुलदीप राणा — उत्कृष्ट मुद्रण पत्रकार
- श्री विनय अवस्थी — उत्कृष्ट शिल्पकार
- श्री नीरज सूद — उत्कृष्ट शिक्षक
यह वार्षिक समारोह स्कूल की गतिविधियों का प्रतिष्ठित हिस्सा रहा है। शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करने की यह परंपरा संस्था की पहचान बन चुकी है।
मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह का संबोधन
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि
“देश का भविष्य इन नन्हीं पीढ़ियों के सपनों और मेहनत में बसता है। शिक्षा केवल परीक्षा पास करने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की नींव है। आप सब आगे बढ़ें, सपने देखें और उन्हें पूरा करने का साहस रखें—सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।”


उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि ऐसे संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
इस अवसर की अध्यक्षता डॉ. राजीव शुक्ला, चीफ एडिटर, लोकल न्यूज़ इंडिया ने की। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समारोह प्रतिभा को निखारते हैं और समाज में उत्कृष्टता की भावना को बढ़ाते हैं।
अध्यक्ष राजेश रॉकी के प्रेरणादायी शब्द
प्रियदर्शनी संस्थान के अध्यक्ष राजेश रॉकी ने कहा कि
“हमारा उद्देश्य केवल पढ़ाना नहीं बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है। हर सफल छात्र के पीछे शिक्षक, परिवार और संस्थान की एक संयुक्त ऊर्जा होती है—आज का समारोह उसी ऊर्जा का उत्सव है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह मंच न केवल छात्रों के लिए प्रेरणा है, बल्कि उन हस्तियों के सम्मान का अवसर भी है जो अपने कर्म से समाज को दिशा दे रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बाँध दिया। मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
(ट्राई सिटी टाइम्स न्यूज़)







