कोविड या जैविक हथियार
Umesh Bali tct
कोविड या जैविक हथियार। अब नया वेरिएंट अमिक्रॉन ,वास्तव में कोई माने या ना माने कोविड़ एक चीनी जैविक हथियार हैं जिसका जानबूझ कर या अनजाने में चीन में बिस्फोट हुआ । जो हालात और वायरस का व्यवहार अब तक सामने आ रहा है उससे लगता है धीरे धीरे यह आधी दुनिया को लील जाएगा ।दुनिया का कोई परिवार इसके प्रभाव से नहीं बच नहीं पाएगा ।मुझे हैरानी इस बात की है कि दुनिया का नेतृत्व ,बुद्धिजीवी और पर्यावरण विद इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे कि ,जैविक हथियारों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहे और ना ही कोई आंदोलन अभी तक शुरू हुआ ।इस वक़्त तक चीन पार बड़े देशों को वायरस हमले को छिपाने के लिए प्रतिबंध लगा देने चाहिए । आज तक किसी दूसरे देश में हजारों चमगादड़ों ने मानवों को काटा होगा लेकिन हजारों साल से यह वायरस मानव पर हमला क्यों नहीं कर सका यह बात साबित करती है और इसकी चेन जैसी प्रवृति यह साबित कर रही है कि इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश हुई है जिसकी जांच जरूर होनी चाहिए ।में जैविक हथियारों के खिलाफ अपनी आवाज आज से बुलंद करता हूं और उम्मीद करता हूं ट्राइसिटी टाइम्स भी इस और कदम बढ़ाएगा । उ बाली।