*कर्ण सिंह गुलेरिया हिमाचल उच्च न्यायालय में सचिव के पद पर हुए पदोन्नत*
*कर्ण सिंह गुलेरिया हिमाचल उच्च न्यायालय में सचिव के पद पर हुए पदोन्नत*
कर्ण सिंह गुलेरिया, जो निजी सचिव राजपत्रित वर्ग-I के पद पर 2014 से कार्यरत है, उनको हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सचिव के पद पर पदोनत किया गया है।
लांगणा पंचायत के प्रेंण गाँव निवासी कर्ण सिंह गुलेरिया, जो उच्च न्यायालय में निजी सचिव राजपत्रित वर्ग-I के पद पर 2014 से कार्यरत हैं , उनको हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इनकी प्राथमिक शिक्षा रा व मा पा लांगणा से हुई तथा जोगिंदर नगर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इनकी पहली पदस्थापना वर्ष 2000 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाहन के कार्यलय में हुई। वर्ष 2006 में कमीशन का पेपर पास करके हिमाचल प्रदेश राज्य उपभोक्ता आयोग शिमला में ज्वाईनिंग दी। उसके बाद साल 2010 में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का पेपर पास किया और पर्सनल असिस्टेंट के पद पर ज्वाइनिंग दी। अब इनकी पदोन्नति निजी सचिव के पद से सचिव के पद पर हुई है।
बताते चले की यह पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस पद पर जहां एक तरफ जिम्मेदारियों का बोझ होता है वहीं दूसरी तरफ पद और गोपनीयता की मर्यादाओं को भी निभाना पड़ता है।
कर्ण सिंह गुलेरिया ने ट्राइसिटी टाइम्स को बताया कि वह जिस भी पद पर रहे हैं उन्होंने उस पद पर अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा तथा परिश्रम व जनसेवा की भावना से निर्वाहन किया है तथा भविष्य में भी वह इसी भावना से अपने पद के कार्य का निर्वहन करने की कोशिश करेंगे तथा विभाग सरकार और समाज तथा जनसेवा को अपना ध्येय बनाने की कोशिश करेंगे।
इनकी पदोन्नति होने से रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।