ताजा खबरें

*हिमाचल_प्रदेश_के_चुनाव_अभियान_के_बाद_उम्मीदवारों_की_किस्मत_ईवीएम_मे_बंद*

1 Tct
Tct chief editor

13 नवम्बर 2022- (#हिमाचल_प्रदेश_के_चुनाव_अभियान_के_बाद_उम्मीदवारों_की_किस्मत_ईवीएम_मे_बंद। #परिणाम_के_लिए_8_दिसंबर_तक_करना_होगा_इतंजार)–

कांग्रेस और भाजपा मे चुनाव मे कड़े मुकाबले की खबरों के बीच 12 तारीख को सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मे बंद हो गई है। अब गुजरात के चुनावों की घोषणा हो चुकी है। वहां 5 दिसंबर को अंतिम दौर का मतदान होगा और फिर आठ दिसंबर को हिमाचल और गुजरात के चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। खैर हिमाचल मे दोनों पार्टियों ने खूब चुनाव अभियान चलाया। चुनाव प्रचार अभियान मे भाजपा अधिक संगठित और सक्रिय नजर आई। भाजपा के पास नेताओं,कार्यकर्ताओं और संसाधनों की कोई कमी नहीं थी। कांग्रेस ने भी सीमित संसाधनों के साथ अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने मे सफलता प्राप्त की है।

भाजपा के बड़े 9 प्रचारकों ने इस बार 249 जनसभाएं की। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चारों संसदीय क्षेत्रों मे 4 जनसभाएं की, अमित शाह की 11 सभाएं हुई। इनके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार जनसभाएं करते रहे। योगी, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर चुनाव अभियान का हिस्सा रहे। उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला और नालागढ़ मे दो जनसभाओं को सम्बोधित किया, कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी 29 अक्तूबर से 11 नवम्बर तक शिमला मे डेरा डाले रही, लेकिन उन्होने केवल 5 रैलियां की। सचिन पायलट ने 15 से अधिक रैलियां की। भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने भी प्रचार किया।

मेरे विचार मे इस हाई-प्रोफाइल प्रचार का कितना असर मतदाता पर हुआ है उसका आंकलन करना मुश्किल है, लेकिन मैं यह कह सकता हूँ कि कांग्रेस द्वारा मतदाताओं की दस गारंटियों पर मतदाताओं ने चर्चा भी की और विश्वास भी किया। हालांकि मेरे विचार मे मतदाताओं को कुछ प्रश्न खड़े करने चाहिए थे। दूसरी तरफ भाजपा का घोषणापत्र जो कि बहुत देर से रिलीज किया गया उसकी न चर्चा हूई और न ही किसी ने उसका नोटिस लिया। अब उम्मीदवारों और पार्टियों ने परीक्षा दे दी है और परिणाम की सभी को प्रतिक्षा है।

Mohinder Nath Sofat

#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button