Himachal

*Tricity times morning news bulletin 13 November 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 13 November 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 नवम्बर, 2022 रविवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है | मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश में बीते कल हुआ भाजपा का कड़ा इम्तिहान,

सारा चुनाव पीएम मोदी का नेशनल कार्ड बनाम कांग्रेस के स्थानीय मुद्दे के मध्य रहा , अब जनता का फैसला आएगा 8 दिसंबर जिसमें हार जीत का फैसला होगा !

2) छिटपुट धक्कामुक्की की घटनाओं के अलावा हिमाचल प्रदेश का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

*3* हिमाचल में मतदान में दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी, बर्फ से ढकी सड़कों को पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे थे लोग… अंदरुनी और दुर्गम क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत रहा अधिक

4) तेलंगाना में पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, बोले- गाली देने वालों को लेने के देने पड़ जाएंगे

5) तेलंगाना का सूर्योदय अब दूर नहीं, पीएम बोले- ‘जब अंधेरा बढ़ता है तो कमल खिलता है

6) आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात ,कई परियोजनाएं की समर्पित, पीएम मोदी बोले- हर क्षेत्र में राज्य के लोगों का नाम

7) काँग्रेस के अधीर रंजन के बाद अब ममता बनर्जी के एक मंत्री ने महामहिम राष्ट्रपति पर की घटिया और अभद्र टिप्प्णी, भाजपा नेताओं ने की गिरफ्तारी की मांग

8) राष्ट्रपति पर शर्मनाक टिप्पणी कर ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरी ने मांगी माफी, कहा- मुझे खेद है
9) निर्वाचन आयोग हुआ सख्त, हिमाचल और गुजरात में ओपिनियन पोल पर भी लगाई रोक
10) जयराम रमेश का कहना है कि राहुल के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भाग लेने की संभावना नहीं है. वह भारत जोड़ो यात्रा को नहीं छोड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चल सकता है

11) यूक्रेन के विदेश मंत्री संग एस जयशंकर की मुलाकात, जंग के माहौल में परमाणु खतरे पर हुई बात

12) भारत में बाहरी कारणों से बढ़ी महंगाई, बेहतर नीतियों से टॉप-3 इकोनॉमी में होंगे शामिल: सीतारमण

13) नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी कांग्रेस, मधुसूदन मिस्त्री बोले- मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते; चुनाव में औकात दिख जाएगी
14) कांग्रेस बोली- गुजरात में 10 लाख नौकरियां देंगे, घोषणापत्र में किसानों की कर्ज माफी, 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा

15) 2017 के ट्रैक पर कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर के बाद अब मिस्त्री; PM मोदी के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल

16) गुजरात में एक साथ 150 स्थानों पर छापेमारी, राज्य एटीएस और जीएसटी का जॉइंट ऑपरेशन

17) नई मुश्किल में अशोक गहलोत, OBC आरक्षण पर कांग्रेस नेताओं ने ही खोला मोर्चा; आंदोलन की चेतावनी

18) पायलट समर्थक और प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद ने राजस्थान की सियासत पर दिया बड़ा बयान, बोले- जल्द होगा नया सवेरा

19) मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाह रुख खान, कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने पर एक घंटे तक हुई पूछताछ

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) श्रीगंगानगर: बाइक सवार 3 बदमाशों ने की लूट की वारदात !

तनुश्री पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 50 हजार रुपए लूटे, बदमाश अनूपगढ़-श्रीविजयनगर के मार्ग की तरफ हुए फरार, अनूपगढ़ के गांव 72GB में हुई लूट की वारदात, अनूपगढ़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर.

2)) हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म !

हिमाचल में शाम 5 बजे तक 65.55% वोटिंग, सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदाम खत्म, अब 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

3)) पीयू अंडर ग्रेजुएट की डेट शीट जारी, करीब दो लाख स्टूडेंट होंगे अपीयर

चंडीगढ़। पीयू ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए डेट शीट जारी कर दी है। इस बार करीब दो लाख स्टूडेंट्स यूजी में अपीयर होंगे। 26 नवंबर से स्टूडेंट्स के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। बीकॉम के एग्जाम भी इसी तारीख से शुरू होंगे। पहला पेपर इनकम टैक्स लॉ का होगा। 29 को बीकॉम इंग्लिश एंड बिजनेस कम्युनिकेशन का पेपर होगा। बीए-बीएससी जनरल के पेपर भी इसी तारीख पर इंग्लिश कंपलसरी के साथ शुरू होंगे। इसी दिन शास्त्री का पेपर भी होगा। कैंपस और कॉलेजों दोनों जगह पर प्रोफेशनल और सेल्फ फाइनेंस वाले कोर्सेज के पेपर 5 दिसंबर से होंगे। बीबीए का पहला पेपर प्रिंसिपल ऑफ इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट का है। इसी दिन बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी का पहला पेपर बायोकैमिस्ट्री, फंडामेंटल ऑफ मॉलीक्युलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग का रहेगा।

4)) Communities vs Groups: व्हाट्सएप कम्युनिटी और ग्रुप में क्या है अंतर, जानिए व्हाट्सएप ने क्या कहा ?

आसान शब्दों में समझें तो व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर ग्रुप का ग्रुप ही है, जिसमें कई सारे ग्रुप को एक ही कम्युनिटी के अंदर रखा जा सकता है। वहीं इसमें वन टैप वीडियो कॉलिंग के साथ ग्रुप कॉल में एक साथ 32 लोगों को भी शामिल किया जा सकता है।

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर कम्युनिटी फीचर को रोलआउट किया है। व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर के जरिए पोल किया जा सकेगा और वन टैप वीडियो कॉलिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग में किसी ग्रुप में एक साथ 32 लोग शामिल हो सकेंगे। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सभी ग्रुप को एक कम्युनिटी के अंदर रख सकेंगे। कम्युनिटी के अंदर अधिकतम 20 ग्रुप तक को एकसाथ एक ही कम्युनिटी में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि कम्युनिटीज को पहली बार अप्रैल में कंपनी द्वारा टेस्ट किया गया था और अब इसे सभी के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

कैसे भिन्न है यह कम्युनिटी फीचर ?

रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर को एक ही तरह के ग्रुप को व्यवस्थित करने के लिए इजाद किया गया है। इसकी मदद से पड़ोस के कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप्स और ऑफिस के ग्रुप्स को अलग-अलग कम्युनिटी फीचर में रखा जा सकेगा। यानी एक कम्युनिटी ऑफिस की बनाई जा सकती है, जिसमें ऑफिस से संबंधित सभी ग्रुप होंगे। वहीं एक कम्युनिटी में पड़ोसी और इसी तरह के अन्य ग्रुप को शामिल किया जा सकता है। व्हाट्सएप का मानना है कि इससे बहुत सारे ग्रुप को मैनेज करना आसान हो जाता है।

व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर को आसान शब्दों में समझें तो यह ग्रुप का ग्रुप ही है, जिसमें कई सारे ग्रुप को एक ही कम्युनिटी के अंदर रखा जा सकता है। वहीं इसमें वन टैप वीडियो कॉलिंग के साथ ग्रुप कॉल में एक साथ 32 लोगों को भी शामिल किया जा सकता है।

व्हाट्सएप ने विस्तार से बताया दोनों के बीच का अंतर

लेकिन नए फीचर के लॉन्च होने के तुरंत बाद यूजर्स ने नए कम्युनिटी फीचर की तुलना ग्रुप्स से की और इसकी जरूरत पर सवाल भी उठाए। सवालों के जवाब देने के लिए, व्हाट्सएप ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कम्युनिटी और ग्रुप्स के बीच का अंतर समझाया गया।”
व्हाट्सएप के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप यूजर्स को सभी को एक ही कन्वर्सेशन में शामिल होने की अनुमति देता है और परिवार और दोस्तों से जुड़ने में मदद करता है, जबकि कम्युनिटी फीचर स्कूल, पड़ोस, कैंप आदि से जुड़ता है और सभी संबंधित ग्रुप्स को एक स्थान पर लाने में मदद करता है और सभी को अनाउंसमेंट ग्रुप के साथ लूप में रखता है।

यह स्लैक या डिस्कॉर्ड जैसा कुछ है, लेकिन व्हाट्सएप स्पिन (एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज सहित) के साथ। कम्युनिटी में एडमिन एक अनाउंसमेंट चैनल के माध्यम से पूरे कम्युनिटी के साथ अपडेट शेयर कर सकते हैं।.

5)) शाहरुख खान को फिर मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया

परसों देर रात 1 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रोका गया, महंगी घड़ियों की कस्टम ड्यूटी के लिए रोका गया, हालांकि कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद शाहरुख को जाने दिया गया, शाहरुख ने चुकाई साढ़े 17 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी!

6)) NCR में तेज भूकंप के झटके

नई दिल्ली प्रेट्र : नोएडा समेत कई शहरों में भूकंप के झटके, 54 सेकंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार महसूस किए भूकंप के झटके, नेपाल में था भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता का भूकंप

7)) Himachal में 65.50 फीसदी मतदान, विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर डाले गए वोट

शिमला सूत्र एव एजेंसियां.. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 65.50 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

टशीगंग में सौ फीसदी मतदान
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
112 साल की महिला ने भी किया मतदान, बढ़-चढ़कर वोटिंग करने पहुंचे बुजुर्ग
हिमाचल में बर्फबारी के बीच बुजुर्ग मतदाताओं का हौसला लोकतंत्र के लिए एक मिसाल बन रहा है। पैदल चलकर बुजुर्ग मतदाता वोट करने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र पहुंचे। 112 साल की बुजुर्ग महिला ने ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ 122 लढान में मतदान किया। वहीं 96 साल की गुलाबी देवी ने 14 प्रघवाल में वोट दिया। 103 वर्षीय शतायु मतदाताएवं ज़िला वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह ने वोट दिया वहीं मतदान केंद्र चसक भटोरी में 83 वर्षीय महिला बुजुर्ग ने मतदान किया।

8)) पंजाब में दो बड़ी घटनाओं के बाद सरकार द्वारा प्रशासनिक लीपापोती शुरू….

पुलिस में व्यापक फेरबदल, जालंधर, लुधियाना व अमृतसर के PC सहित 30 IPS बदले गए

पंजाब में अमृतसर में शिव सेना नेता की हत्या व फरीदकोट में डेरा प्रेमी की हत्या के बाद पुलिस में व्यापक फेरबदल किया है। पंजाब सरकार ने 30 आइपीएस और तीन पीपीएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने जालंधर, लुधियाना व अमृतसर के पुलिस कमिश्नर सहित कई जिलों के एसएसपी बदल दिए हैं। हीं, आइपीएस कुलदीप सिंह एसटीएफ के नए चीफ होंगे। उन्हें यह जिम्मेदारी हरदीप सिंह सिद्धू के आइटीबीपी में डेपुटेशन पर जाने के बाद दी गई है। वहीं राज्य सरकार की ओर से आठ जिलों के एसएसपी भी बदल दिए गए हैं।
इनका हुआ तबादला
अफसर नई नियुक्ति
कुलदीप सिंह स्पेशल डीजीपी एसटीएफ
बी चंद्रशेखर एडीजीपी जेल
एलके यादव डायरेक्टर ब्यूरो आफ इंवेस्टिगेशन
आर के जैसवाल आइजी एसटीएफ
गुरिंदर सिंह ढिल्लों आइजी ला एडं आडर
एसपीएस परमार आइजी बठिंडा रेंज
नौनिहाल सिंह आइजी प्रसोनल और अतिरिक्त तौर पर आइजी पीएपी टू जालंधर
अरूण पाल सिंह आइजी प्रोविजनिंग
शिव कुमार वर्मा आइजी सिक्योरिटी
जसकरण सिंह पुलिस कमिश्नर अमृतसर व आइजी पीएपी जालंधर
काैस्तूब शर्मा आइजी मानवाधिकार
गुरशरण सिंह संधू आइजी जांलधर रेंज
इंद्रबीर सिंह डीआइजी पीएपी जांलधर कैंट
डा. एस भूपति डीआइजी प्रोविजनिंग अतिरिक्त तौर पुलिस कमिश्नर जालंधर
नरेंद्र भार्गव डीआइजी कम ज्वाइंट डायरेक्टर पीपीए फिल्लौर
गुरदयाल सिंह डीआइजी एजीटीएफ
रंजीत सिंह डीआइजी फिरोजपुर रेंज
मनदीप सिंह संधू कमिश्नर पुलिस लुधियाना
नवीन सिंगला डीआइजी प्रशासन
संदीप गर्ग एसएसपी मोहाली
विवेकशील सोनी एसएसपी रोपड़
नानक सिंह एसएसपी मानसा
गौरव तूरा एआइजी प्रसोनल
कंवरदीप कौर एसएसपी फिरोजपुर
सुरिंदर लांबा एसएसपी संगरुर
गुरमीत सिंह चाैहान एसएसपी तरनतारन
वरूण शर्मा एसएसपी पटियाला
दीपक पारेख एआइजी प्रसोनल वन
सचिन गुप्ता एआइजी प्रोविजनिंग
उपिंदरजीत सिंह घुम्मन एसएसपी मुक्तसर साहिब
मंजीत सिंह पुराने महकमे के साथ 27 वीं बटालियन पीएपी जांलधर का चार्ज
बलवंत कौर एआइजी ट्रांसपोर्ट
हरमीत सिंह हुंदल पुराने महकमों के साथ अतिरिक्त तौर एआइजी एजीटीएफ

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button