Tricity times morning news bulletin 27 november 2022
Tricity times morning news bulletin 27 november 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 नवम्बर, 2022 रविवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है वरद चतुर्थी |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) मिलनसार, हंसमुख और समाजसेवी प्रत्याशियों के फोन बंद
हिमाचल प्रदेश की जनता ने जिन प्रत्याशियों को वोट डालकर अपना संवैधानिक कर्तव्य पूर्ण किया, उन्हीं प्रत्याशियों के फोन अब संपर्क साधने पर स्विचऑफ या नॉट रिचेबल आ रहे हैं ! मजे की बात तो ये है कि यही मृदुभाषी जन सेवक 8 तारीख से पहले रात 11 बजे भी तुरन्त फोन उठा रहे थे या कॉलबैक कर रहे थे, अब वो पहुंच से ही बाहर हैं और जनता के मध्य असमंजस भरी सुगबुगाहट चालू है कि आखिर माजरा क्या है ?
2) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला भाजपा के भीतर भी ठीकठाक नहीं चल रहा सब कुछ, हाल ही में कॉंग्रेस से पलायन कर भाजपा संग जुड़े दिग्गज नेता पवन काजल द्वारा आलाकमान से की गई भीतर घात की तथ्यों सहित गम्भीर शिकायतों के चलते पार्टी हाईकमान पशोपेश में है, वहीं दूसरी ओर नूरपुर के निवर्तमान विधायक राकेश पठानिया के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए क्रियाकलापों की शिकायतें भी आलाकमान को मिली हैं जिससे प्रदेश भाजपा परेशान चल रही है ! तीसरी दिक्कत कृपाल परमार बन के उभरे हैं जिनका अपना तगड़ा जनाधार रह चुका है और वे आगामी लोकसभा चुनावों के वोट बैंक पर असर डाल सकते हैं !
3) हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में वीरभद्र सिंह परिवार और सुखविंदर सुखु धड़े के मध्य टांग खिंचाई दोबारा शुरू होने के संकेत अभी से मिलने शुरू हो गए हैं। कुछ प्रत्याशियों के अनुसार उन्हें अभी से पूछा जाना शुरू कर दिया गया है कि स्पष्ट करें कि वे किसकी ओर हैं और समय आने पर किसको अपना विधायक दल का नेता मानेंगे !
Tricity अन्य समाचार
1) दूसरे लोगों के लिए नहीं चला रहे विदेश नीति, रूस-यूक्रेन युद्ध पर जयशंकर की पश्चिमी देशों को दो टूक
2) रास्ता भटक जाने वालों को मार्ग दिखाता है भारत, हमारे देश में बसी है संपूर्ण विश्व की आत्माः मोहन भागवत
3) दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के निधन पर पीएम मोदी बोले- रोचक भूमिकाओं के लिए उन्हें याद किया जाएगा
4) स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 18 साल से सांसद हैं, अब देश को समझना चाहते हैं, चुनाव आते ही पाखंड शुरू हो जाता है
5) कांगेस ने वोट बैंक की राजनीति के कारण आतंकी हमलों की कभी निंदा नहीं की: अमित शाह
6) 26/11 का जिक्र करते हुए अमित शाह बोले, मोदी सरकार रहते इस तरह के हमले होना असंभव, कांग्रेस पर कसा तंज
7) गुजरात में बोले जेपी नड्डा, यह चुनाव एक तरफा दिख रहा, लोग भाजपा को समर्थन देने के लिए उत्सुक
8) भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बोले- यह मोहब्बत-एकता का देश है, लेकिन BJP-RSS ने नफरत और डर का माहौल बना रखा है.
9) संविधान दिवस के मौके पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष – RSS के सामने सरकार ने कर दिया सरेंडर
10) महिलाओं पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे बाबा रामदेव, DCW ने कहा- देश से माफी मांगें योग गुरु
11) रामदेव के विवादित बोल, कहा- महिलाएं साड़ी या सलवार-सूट में अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कोई न पहने तो भी अच्छी लगती है
12) महाराष्ट्र सरकार ने अपनी जीभ दिल्ली में गिरवी रखी है क्या? बाबा रामदेव के बयान पर संजय राउत का हमला
13) महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी फिर विवादों में घिरे चप्पल पहनकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
14) ‘अपनों’ ने छोड़ दिया अशोक गहलोत का साथ? समय के साथ बदलने लगे विधायकों के भी सुर
15) बीते दस महीनों के दौरान सबसे सस्ती कीमतों पर देशी तेल कंपनियों ने खरीदा क्रूड, लेकिन आम आदमी को नहीं मिली राहत
16) भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है. यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी है. सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है
अन्य समाचार
1) भारत में दम तोड़ने की कगार पर कोरोना, बीते 24 घंटों में आए केवल 389 मरीज, तीन की मौत
2) गुजरातः चुनाव ड्यूटी पर तैनात पर जवान ने अपने दो साथियों पर की फायरिंग, 2 की मौत
3) 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए कांग्रेस नेता आसिफ खान, पुलिसकर्मियों से की थी बदसलूकी
4) तमिलनाडु: ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में लॉन्च किया PSLV-C54 रॉकेट
5) पाकिस्तान भेज रहा आतंकवाद के लिए धन! अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट से NIA की 8 घंटे पूछताछ में कई खुलासे
6) इमरान खान के ऐलान के बाद पाकिस्तान में होगा बड़ा राजनैतिक उलटफेर, कई प्रदेशों के सीएम व विधायक देंगे इस्तीफा
7) भारत बायोटेक के इंट्रानेजल बूस्टर डोज को मंजूरी मिली:कोविशील्ड-कोवैक्सिन लेने वालों के लिए बूस्टर, नाक के जरिए दी जाएगी खुराक
8) श्रद्धा मर्डर केस : श्रद्धा मामले में बड़ा खुलासा, जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं
9) झारखंड सरकार ने केंद्र से सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 9,682 करोड़ का पैकेज मांगा
10) ऋषि सुनक की बेटी ने किया कुचीपुड़ी डांस, अनुष्का ने कहा-भारत जाना पसंद
11) मोहब्बत करने वाले डरते नहीं, जो डरते हैं वो मोहब्बत करते नहीं- राहुल गांधी
12) उत्तर कोरिया का अंतिम लक्ष्य दुनिया की सबसे मजबूत परमाणु शक्ति हासिल करना है- किम जोंग उन
13) मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को गुजरात में करेंगे 2 चुनावी सभाएं, छत्तीसगढ़ सीएम बघेल करेंगे 4 सभाएं
14) कुलगाम में आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने समय रहते दो आइईडी बरामद कर किए निष्क्रिय
15) श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
16) एक्टिंग की चलती-फिरती यूनिवर्सिटी थे विक्रम गोखले… महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं ने चहेते अभिनेता को ऐसे दी श्रद्धांजलि
17) गुजरात चुनाव: BJP का घोषणा पत्र जारी, 5 साल में 20 लाख रोजगार, लड़कियों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी
18) भारत vs न्यूजीलैंड : भारत के लिए रविवार को करो या मरो का मुकाबला