Morning news

*Tricity times morning news bulletin 28 november 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 28 november 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 28 नवम्बर, 2022 सोमवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है सोमवार व्रत तथा विवाह पंचमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-जी-20 की अध्‍यक्षता भारत के लिए विश्‍व कल्‍याण की दृष्टि से एक बड़ा अवसर

2) गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार जोरों पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे

3) मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍दुल फतेह अल सिसी अगले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे

4) उपराष्‍ट्रपति आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय शिल्‍पकार पुरस्‍कार प्रदान करेंगे

5) भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द

6) लोकसभा अध्‍यक्ष ने जी वी मावलंकर की जयंती पर उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित की

7) भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सेना की टुकडी का द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्‍यास ”ऑस्‍ट्रा हिन्‍द 22” आज से राजस्‍थान में शुरू होगा

8) सरकार ने केन्द्रीय बजट 2023-24 के लिए लोगों के सुझाव और विचार आमंत्रित किये हैं

9) देश में रबी फसलों की बुवाई क्षेत्र में पिछले वर्ष के मुक़ाबले चौबीस लाख हेक्टेअर की बढ़ोतरी-केंद्रीय कृषि मंत्री

10) चीन में कोविड-19 को लेकर लगाए प्रतिबंधों का विरोध प्रदर्शन और शहरों में फैला

11) चीन में तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्ध‍ि

12) भारत, स्‍पेन में विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैम्पियशिप में 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरे स्‍थान पर रहा

13) पुद्दुचेरी के चार कलाकार संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों के लिए चुने गये

14) जी-20 बैठक के अंर्तगत वित्त मंत्रियों का सम्‍मेलन अगले वर्ष आयोजित किया जायेगा-केंद्रीय वित्त मंत्री

15) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दो नैनो उपग्रहों-‘थाइबोल्ट-1 और थायबोल्ट-2’ के प्रक्षेपण को बड़ी सफलता बताया

16) तेलंगाना में भ्रूण विकृतियों का पता लगाने के लिए 56 विशेष अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं

17) इफ्फी में अभिनेत्री आशा पारेख की तीन फिल्‍मों को दिखाया जा रहा है

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button