*विष्णु दत्त शर्मा जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया*
हिमाचल प्रदेश विश्व हिन्दू परिषद के पहले प्रांत अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के मन्दिर निर्माण का संकल्प लेकर 90वें के दशक में पण्डित विष्णु दत्त जी के साथ अयोध्या जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ था। पूर्व विधायक ने बताया उस वक्त अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण व बाबरी विध्वंस के प्रण को लेकर जिस तरह राम भगतों के ऊपर गोलीकाण्ड हो रहा था ओर उस काण्ड में राम भगतों की जिस तरह लाशें सरयू नदी में फैंक कर तैर रही थी । उस भय ओर कोफ के बीच हम केवल दस लोग ही उस वक्त के विश्व हिन्दु परिषद के सबसे अग्रणी नेता पंडित विष्णु दत्त व तत्कालीन पालमपुर के विधायक डाक्टर शिव कुमार की अगुवाई में आईमा से कुलदीप भारद्वाज , घुघर से रणजीत ठाकुर , छैंछडी से चन्दू लाल , त्रिलोक चन्द , खैरा से राजेश व्यास , मनोज शर्मा , अजय धीमान व पालमपुर से एक मात्र नौजवान कार्यकर्ता के नाते हम सभी ने सिर पर कफन बांधकर अयोध्या के लिए कूच किया था। उस दौरान असंख्य लोगों ने हम सभी के माथे पर तिलक व गले में हार डालकर मारण्डा (पालमपुर) रेलवे स्टेशन से अश्रु पूर्ण आखों से अयोध्या के लिए रवाना किया था । पूर्व विधायक ने बताया कि प्रथम पडाव में उन्हें सहारनपुर गिरफ्तार कर लिया गया । पांच दिन तक जेल में रहे । वहाँ विष्णु दत्त जी ने भोजन खाना बन्द कर दिया । फिर पता चला कि यह किसी के भी हाथ का बना खाना नहीं खाते ओर खुद पका कर खाते है। इस तरह उन्होंने जेल में ही तीन ईंटों का चुल्हा बना कर अपने हाथ से बना खाना ही खाया । इस तरह सुबह शाम संघ की शाखा भी लगवाने लगे ओर थाने के अन्दर संघ की प्रार्थना भी गुंजने लगी । इस तरह जेल में बने महोल को देखकर हमें छोड दिया गया । फिर ट्रेन व वस में धक्के खाकर हमने ऐसे तैसे अयोध्या पहुँच कर लाठियों व गोलियों के बीच अपने मिशन को पूरा किया । कैप्सन :- अयोध्या के लिए जाते हुए पंडित विष्णु दत्त व डा शिव कुमार जी साथ फाईल चित्र ।