Morning news

*Tricity times morning news bulletin 19 December 2022*

1 Tct
Tct

सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम स्थगित।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Tricity times morning news bulletin 19 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 दिसम्बर, 2022 सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |
पौष कृष्ण पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है सफला एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पूर्वोत्तर परिषद की जयंती पर शाह ने कहा- मोदी सरकार में पूर्वोत्तर का हुआ विकास, उग्रवादी गतिविधि में आई कमी

2) ‘अमेरिका-चीन के रास्ते पर चलने से नहीं होगा भारत का विकास,’ बोले मोहन भागवत

3) अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया

4) अर्जेंटीना को जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- मेसी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश

5) अगरतला : रोड शो के बाद बोले पीएम मोदी, कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने पर सरकार का जोर

6) कांग्रेस का हमला, कहा- किरेन रिजिजू का अरुणाचल पर ट्वीट में किया 2019 की तस्वीर का इस्तेमाल

7) ड्रैगन की ‘कमर’ तोड़ने की तैयारी, चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए दिल्ली में 25 को होगी व्यापारियों की महापंचायत

8) गुजरात के नतीजें बढ़ाएंगे BJP इकाइयों की टेंशन? PM मोदी के आह्वान ने बदलाव की ‘दबी आवाज’ में फूंक दी जान

9) कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री ‘चीन’ शब्द नहीं बोलते हैं, राजनाथ के बजाय उन्हें संसद में जवाब देना चाहिए

10) भारत जोडों यात्रा को लेकर बोले वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष- कांग्रेस जिस हालत में आज है, उससे उभरने में 10 साल लगेंगे

11) राजनेताओं में भी फीफा का फीवर…भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल ने देखा मैच, सीएम योगी और धामी भी बने फैन

12) महाराष्ट्र:लोकायुक्त पर अन्ना हजारे कमेटी की रिपोर्ट को एकनाथ शिंदे सरकार से मिली मंजूरी, सीएम और कैबिनेट भी आएंगे दायरे मे

13) ‘देवेंद्र फडणवीस को बनना चाहिए मुख्यमंत्री’, महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष बावनकुले के बयान से राजनीति गरमाई
14) अशोक गहलोत के संन्यास लेने वाले बयान के क्या हैं मायने, पायलट की ‘ताकत’ के आगे टेक दिए घुटने ? काँग्रेस करेगी मंथन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button