*पूर्व विधायक पालमपुर प्रवीण शर्मा ने जेपी नड्डा को दी बधाई*
*पूर्व विधायक पालमपुर प्रवीण शर्मा ने जेपी नड्डा को दी बधाई*
श्री जगत प्रकाश नडडा जी को पुनः भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने उन्हे बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है । पूर्व विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह श्री नडडा जी के कुशल में भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनने का गौरव प्राप्त हुआ यह श्री जगत प्रकाश नडडा जी की उसी गतिशील एवं कर्मशील कार्यप्रणाली का ही परिणाम है कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उन्हे फिर इसी पद पर तैनात करने का निर्णय लिया । पूर्व विधायक ने श्री जगत प्रकाश नडडा जी की अनूठी कार्यप्रणाली का उदाहरण देते हुए कहा जव कोई कार्यकर्ता संगठन में काम करता ओर सौभाग्य से उस दल की सरकार सता में आ जाए तो वह कार्यकर्ता संगठन का पद छोड़ कर सता में काबिज होने के लिए बडा लालायित होता है। लेकिन जव श्री जगत प्रकाश नडडा जी हिमाचल प्रदेश सरकार में वन मन्त्री थे पूरे राज दरबार का लाव लश्कर सुविधाएँ सहूलियतें उनको प्राप्त थी । प्रवीन कुमार ने कहा बतोर विधायक उन्हें उस वक्त श्री जगत प्रकाश नडडा जी के साथ काम करने व उनकी अदभुत राजकीय कार्यप्रणाली को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था । परन्तु उस वक्त श्री नडडा जी ने तमाम सरकार की सुविधाओं व राज पाठ को त्याग कर तत्काल भाजपा संगठन में काम करने का निर्णय लिया था । परिणामस्वरूप यह उसी त्याग एवं तपस्या का सबसे बडा उदाहरण है कि आज छोटे से प्रदेश का कार्यकर्ता विश्व की सबसे बडी पार्टी के सर्वोच्च पद पर पुनः आसीन हुआ यह विशेष कर हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद गौरव एवं स्वाभिमान का विषय है।