Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 January 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 18 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 जनवरी, 2023 बुधवार माघ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |आज है षटतिला एकादशी

संकलन नवल किशोर शर्मा

ट्राईसिटी टाइम्स प्रादेशिक समाचार
1) हिमाचल प्रदेश के सड़क मार्गों की दशा खराब

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीते कल एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की सड़कों का हाल जानने की कोशिश की थी ताकि वे उन्हें रिपेयर करा पाएं !
इसकी प्रतिक्रिया में हिमाचल वासियों ने साढ़े ग्यारह हजार से अधिक सड़कों की दुर्दशा गिना डाली, कुछ ने तो सड़कों की फोटो तक पोस्ट कर दीं !
यह पोस्ट इस हद तक वायरल हुई कि लोग कह उठे की वाकई क्या तरीका है जमीनी हालात को मालूम करने का ! बहुत से लोगों ने लोक निर्माण मंत्री के इस प्रयास की सराहना की है.!
इस पोस्ट पर सैंकड़ों लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही और हेकड़ी की शिकायतें भी कमेन्ट बॉक्स में लिख कर भेजी हैं !

2) कांगड़ा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने सीमांत इलाके कंडवाल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की.!

3) ऊना : जिला के सरकारी स्कूलों के बच्चे अभी तक स्कूल बैग से हैं वंचित, सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को वर्दी तो करीब छह माह पहले दे दी गई थी किन्तु स्कूल बैग अभी तक प्रदान नहीं किए गए। स्कूल बैग पूर्व सरकार के कार्यकाल में आ चुके हैं और उनके वितरण की प्रक्रिया अभी चल ही रही थी कि चुनाव आ गए। नई सरकार बनने के बाद बैग का वितरण इस कारण पर रुका हुआ है कि उन पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगी हुई है ! जब इस तथ्य का खुलासा जनमानस को हुआ तो सभी ने सरकार के इस कदम को संकीर्ण सोच का दर्जा देकर मौजूदा सरकार को कोसना शुरू कर दिया !
और स्थानीय भाषा में कहना शुरू कर दिया कि एह लोग हले वी अपणिआं अपणिआं फोटोआं दे क्लेश विच उलझे होए ने ते जनता दी कोई सार ही नहीं!

4) कुल्लू : जिला का दुर्गम जलोड़ी दर्रा अभी भी बर्फ के कारण बंद है ! लोग लंबे रास्ते से आवाजाही को हैं मजबूर

5) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गरजे राहुल गांधी, कहा अलगाव और नफरत की राजनीति के अलावा कुछ नहीं आता भाजपा के लोगों को ! उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने भाजपा को अस्वीकार कर दिया है ! प्रदेश भाजपा ने राहुल गांधी के इस दावे को निरर्थक करार देते हुए कहा कि कॉंग्रेस को जीत पेंशन सुधार मुद्दे पर मिली है ना कि राहुल गांधी के विजन के कारण !

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) RBI ने पुरानी पेंशन योजना पर राज्यों को दी चेतावनी, वित्तीय प्रबंधन के लिए बड़ा खतरा होगा

2) BSF के पूर्व डीजी पंकज कुमार को सरकार ने बनाया डिप्टी एनएसए

3) संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान को बड़ा झटका, लश्कर का मक्की ग्लोबल आतंकी घोषित

4) जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

5) कोई आया और मिलकर चला गया:  सुरक्षा में हुई चूक पर बोले राहुल गांधी

6) BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा, अमित शाह ने किया ऐलान

7) ब्रिटेन 16 करोड़ भारतीयों का ‘हत्यारा’ है, लूट कर बना अमीर… भारत का नाम लेकर यूके पर बरसा रूस

8) कितने लाडले थे, अब किनारे लग गए वरुण गांधी! बीजेपी से बगावत कर ली, राहुल ने भी ना कह दिया

9) 40 साल पहले लगी नो एंट्री बोर्ड पर राहुल गांधी ने लगाई मुहर, क्या साइकल की सवारी करेंगे वरुण गांधी?

10) पहली बार घटी चीन की आबादी, दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बनने की कगार पर भारत

11) फिल्मों पर बेवजह बोलने की क्या जरूरत… पीएम मोदी ने बड़बोले BJP नेताओं को दी नसीहत

12) पीएम मोदी बोले- मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी से बचें पार्टी नेता, सभी से संवाद रखें

13) ‘भारत के लिए सबसे अच्छा समय, धरती बचाओ अभियान चलाने की जरूरत’, कार्यकारिणी बैठक में बोले PM मोदी

14) जोशीमठ के लिए बढ़ेंगी अब मुश्किलें, मौसम विभाग का 19-24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

16) विधानसभा में बोले केजरीवाल- समय बहुत बलवान, हो सकता है कल केंद्र में हो हमारी सरकार

17) इस्लाम का तालिबान वर्जन PAK के लिए बड़ी चुनौती, कैसे TTP बन गया नासूर

18) शहबाज़ शरीफ़ ने नरेंद्र मोदी के साथ ‘ईमानदार बातचीत’ की पहल की, लेकिन फिर पलट गए

19) मौसम अपडेट : मौसम विभाग का आने वाले तीन दिन कड़ाके की ठंड का अलर्ट, फिर बारिश संग गिरेंगे ओले

20) हॉकी वर्ल्ड कप 2023: जर्मनी बनाम बेल्जियम के बीच ड्रॉ रहा मैच, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला

21) NZ सीरीज से पहले भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, टेस्ट रैंकिंग में अचानक बन गया नंबर-1.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button