*Tricity times morning news bulletin 21 February 2023*


Tricity times morning news bulletin 21 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 फरवरी, 2023 मंगलवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |
फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है चंद्र दर्शन, फुलेरा दूज तथा स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) बरमाणा सीमेंट कारखाना विवाद सुलझा ! मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु के मध्यस्थता प्रयास रंग लाए ! सभी संबंधित पक्षों ने ली राहत की साँस !
एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा दोबारा सीमेंट उत्पादन !
2) हिमाचल के चंबा और कांगड़ा में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 दर्ज की गई तीव्रता
3) vacancy vacancy vacancy
NIIT HAMIRPUR :
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के करीब 110 खाली पद भरे जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इसमें प्रोफेसर के 26 पद, सह-आचार्य( एसोसिएट प्रोफेसर) के 20 पद, सह-आचार्य लेवल 10 के 39 पद, सह-आचार्य लेवल 11 के छह पद और सह-आचार्य लेवल 12 के 17 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा कुल सचिव, उप कुलसचिव और अधिशासी अभियंता सिविल के एक-एक पद भरे जाने हैं। एनआईटी प्रशासन ने इच्छुक अभ्यर्थियों से 1,000 रुपये शुल्क समेत 10 मार्च 2023 तक आवेदन मांगे हैं। निर्धारित तिथि के बाद आए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा !
4) टाटा कार कंपनी को 2 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना,
घुरकड़ी : कांगड़ा
कार विक्रेता को लापरवाही पड़ी महँगी! उपभोक्ता अदालत ने ठोंक दिया दस हजार अतिरिक्त जुर्माना.!
मामले को विस्तार के अनुसार अवतार सिंह निवासी बणी डाकखाना मैरा तहसील रक्कड़ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने घुरकड़ी स्थित एक मोटर कंपनी से नैनो कार वर्ष 2015 में खरीदी थी। उन्होंने अपनी पुरानी कार के साथ नई कार की खरीद के लिए एक्सचेंज किया तथा कुछ राशि को फाइनांस करवाया था। उन्होंने शिकायत में कहा कि 18 जुलाई, 2015 को जब उन्हें कार सौंपी गई तो कंपनी की तरफ से उन्हें गेट पास और अस्थायी नंबर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी को बार-बार बिल और फार्म नंबर 22 सहित कुछ अन्य दस्तावेज देने का आग्रह किया, लेकिन कंपनी ने यह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए। इसके बाद उन्होंने कंपनी को 20 जुलाई, 2020 को लीगल नोटिस भेजा, लेकिन कंपनी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुई। इसके बाद एक्स पार्टी प्रोसीडिंग विधी से फैसला देते हुए माननीय न्यायालय ने उपभोक्ता के पक्ष में फैसला सुनाया ।
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) प्रधानमन्त्री मोदी ने तुर्की में आए भुकम्प ‘ऑपरेशन दोस्त’ के सदस्यों से की बातचीत- बोले- आप पर देश को गर्व
2) नागालैंड में बोले अमित शाह, देश में हाशिये पर कांग्रेस, 2024 में दुरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी
3) कर्नाटक : हुंकार भरते हुए नड्डा ने कहा- भाजपा का नेता ही कह सकता है, जो कहा था, वो किया है और जो कहेंगे, वो करेंगे
4) पुरानी पेंशन योजना को वापस लाना ठीक नहीं, राज्य सरकारों को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता NPS का पैसा : केंद्र
5) निर्मला सीतारमण बोलीं, महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं, लगातार ध्यान देते रहेंगे
6) पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित मंत्री ने कहा, “पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाया जा सकता है. अगर जीएसटी काउंसिल इस पर फैसला लेती है.” केंद्र सरकार ने यह कहकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है
7) कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार पर बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए. यह शर्म की बात है कि एक के बाद एक कांग्रेस सरकारें सत्ता में आई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चली गईं:सीतारमण
8) राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- इस सरकार में ज़मीन, समंदर और आसमान सब अडाणी का है
9) गृह मंत्री अमित शाह को धमकी, खालिस्तानी नेता अमृतपाल ने कहा-इंदिरा जैसा हाल करेंगे
10) राजस्थान : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने CM गहलोत पर बोला हमला, कहा- ‘रिफाइनरी पर ना सेंकें राजनीतिक रोटियां
11) जोधपुर में गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले- प्राइवेट हॉस्पिटल कर रहे नखरे, ये ठीक नहीं
12) अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए करोड़ो रुपए हेराफेरी करने के आरोप, सीएम बोले- गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने ली Z+ सिक्योरिटी
13) चुनाव आ रहे हैं अब होगा हिंदू-मुसलमान, भारत और पाकिस्तान; पायलट का पीएम मोदी और ओवैसी पर बड़ा हमला, बोले चुनाव बाद दिखते नहीं
14) उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को भंग करने की मांग की, शिंदे गुट ने शिव सेना पार्टी फंड पर भी जताया दावा.
15) उद्धव का मोदी, शाह और शिंदे पर निशाना, दुख है शिवसेना का हत्यारा घर में था
16) राजस्थान: दिल्ली से चेन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह, धौलपुर में ट्रेन रोककर की गई जांच
17) केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में बिना पंजीकरण श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा प्रवेश, 21 फरवरी से शुरू हो रही प्रक्रिया में कराएं रजिस्ट्रेशन
18) रूस – युक्रेन वार के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक यूक्रेन पहुंचे, जेलेंस्की को बड़ी मदद का ऐलान किया
19) भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में की एंट्री, आयरलैंड को दी मात
20) 27 दिन में गौतम अदाणी ने जितनी दौलत गंवाई, उतने में पाकिस्तान का आधा कर्ज उतर जाता
21) महाविनाश के बाद भूकंप से फिर दहला तुर्की, हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके, कई इमारतों को नुकसान

