बाल विकास परियोजना भवारना के सौजन्य से वृत्त लोहना के ग्राम पंचायत चंदपुर के आँगन वाडी केन्द्र लाधा में वो दिन योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर उप प्रधान सतीश चंदेल, वार्ड पंच रजनी देवी, तनु देवी ,महिला मण्डल के सदस्यों, आगंन वाडी कार्यकत्र्ताओं, सहायिका,ने भाग लिया ।इस अवसर पर वृत्त पर्यवेक्षक प्रतिमा ने मासिक धर्म के दौरान देखभाल, स्वच्छता, बच्चे के पहले सुनहरे 1000दिनो में गर्भवती महिला व बच्चों की देखभाल, एनीमिया के कारण, लक्षण,बचाव व विभागीय योजनाओ विस्तृत जानकारी दी गई ।