कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के संपदा विभाग ने सेवानिवृत्त अभियंताओ को किया सम्मानित
Tct chief editor
चौसकू हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के संपदा विभाग ने अपने विभाग से सेवानिवृत्त हुए अभियंताओं तथा आर्किटेक्टस को आज सम्मानित किया ।एक समारोह में सहभोज का आयोजन किया गया तथा पूर्व में रहे सभी अभियंताओं की सेवाओं पर चर्चा की गई, तथा उनकी सेवाओं को सराहा गया एवं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में विश्वविद्यालय के संपदा अधिकारी एवं सुपरिंटेंडेंडिंग इंजीनियर विकास सूद में कहा कि पूर्व में रह सभी इंजीनियर ने विश्वविद्यालय में बहुत अच्छा कार्य किया है तथा पारदर्शिता की मिसाल कायम की है ।उन्होंने विश्वविद्यालय में कार्यरत अभियंताओं तथा अन्य स्टाफ से पूर्व में रहे अभियंताओं तथा आर्किटेक्ट से सीख लेने की सलाह दी, कि किस तरह से पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करके अच्छे निर्माण कार्य को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने पूर्व में किए गए निर्माण कार्यों तथा अभियंताओं द्वारा दी गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त संपदा अधिकारी इंजी एचएस ठाकुर, अश्वनी चड्ढा, अश्वनी शर्मा ,अजय शर्मा, आशा रानी डोहरु ,सुमन शर्मा ,रणजोध सिंह गुलेरिया ,रविंद्र शर्मा, बी के सूद, अजय डोगरा ,प्रीतम चौधरी आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सभी अभियंताओं को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व संपदा अधिकारी एच एस ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता से एकजुट होकर कार्य करना चाहिए जिससे कि कृषि विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में जो उत्कृष्ट क्वालिटी वर्क पूर्व में दिया गया है वह जारी रहे। उन्होंने सेवारत इंजीनियरों से भी आह्वान किया कि वह इमानदारी से कर्तव्यनिष्ठा पूर्ण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि कृषि विश्वविद्यालय एक उत्कृष्ट संस्थान बन सके। उन्होंने कहा कि संपदा विभाग का विश्वविद्यालय के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है तथा वैज्ञानिकों के शोध कार्य के लिए वे हर तरह का आधारभूत भवनों को बना कर उनकी शोध कार्य में सहयोग देते हैं। इंजी.एच एस ठाकुर ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय का संपदा विभाग पूरे हिमाचल में विश्वविद्यालय की निर्माण गतिविधियों की देखरेख करता है तथा स्टाफ की कमी के बावजूद भी अपना हर कार्य समय पर पूरा करता आया है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह का सम्मान समारोह पहली बार किया गया है जिसके लिए सभी सेवानिवृत्त अभियंताओं ने वर्तमान सम्पदा अधिकारी एवं अधिक्षणअभियंता विकास सूद एवम अन्य सभी अभियंताओं की तहे दिल धन्यवाद किया।