*सेंट पॉल स्कूल पालमपुर की बारहवीं कक्षा का विदाई समारोह हुआ संपन्न*
*सेंट पॉल स्कूल पालमपुर की बारहवीं कक्षा का विदाई समारोह हुआ संपन्न*
अदभुत उपलब्धियों से मुक्त तथा प्रेरणाओं और उत्साह से भरा, पालमपुर का ऐतिहासिक विद्यालय अपने कार्यक्रमों में सांस्कृतिक तथा रंगारंग आयोजन के लिए प्रसिद्ध आज फिर बारहवीं कक्षा के विदाई समारोह में चर्चा में रहा। आज विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य महोदय की अगुआई में अध्यापकों को दिए गए दिशा निर्देशों से बारहवीं कक्षा की विदाई समारोह का भव्य आयोजन दराटी के पास स्थित होटल नेचर ब्लूम में किया गया। इस उपलक्ष पर ग्यारहवी कक्षा के छात्र व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक तथा अनेक प्रकार की खेलों के माध्यम से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। कुछ छात्र व छात्राओं ने नाटी व पंजाबी गानों के माध्यम से अपनी कलाओं की कुशलता को दर्शाया। साथ ही छात्र व छात्राओं को तरह-तरह की प्रतियोगिताओं को भी करवा के छात्रों के कौशल को जाना। साथ ही ग्यारहवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं द्वार बारहवीं कक्षा के छात्रों को तरह तरह के शीर्षको से उनके चरित्र व चारित्रिक विशेषताओं से अवगत करवाया।
इस उपलक्ष पर छात्रों में काफी उत्साह, जोश देखने को मिला। काफी छात्र व छात्राएं इसमें भावुक भी नजर आए। साथ ही छात्र व छात्राओं की योग्यताओं के अनुसार मिस्टर और मिस फेयरवेल, मिस्टर और मिस सेंट पॉल भी चुने गए।
अंत में विद्यालय माननीय प्रधानाचार्य महोदय दे रेवेरड विरेन्द्र पाल जी ने अपने वक्तव्य में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही प्रधानार्य महोदय ने अध्याय को व छात्रों का भी धन्यवाद किया।प्राचार्य रेवेरड विरेन्द्र पाल ने कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की तथा इस प्रयास को सराहनीय कहा।