*Tricity times morning news bulletin 13 March 2023*


Tricity times morning news bulletin 13 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 मार्च, 2023 सोमवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है, चैत्र कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश: धर्मपुर में विधायक ने कराए पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
शिमला: हिमाचल में बहुत कम ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जहां पर किसी नेता की वजह से पुलिस कर्मचारियों की क्लास लगी हो। लेकिन ऐसी एक घटना मंडी जिले के धर्मपुर में सामने आई है जहां पर विधायक की गाड़ी को पास ना देने के चलते एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके अलावा इन पुलिस कर्मचारियों पर अन्य भी कुछ आरोप है जिस वजह से भी इनके खिलाफ की कार्रवाई की गई है।
सम्बन्धित विधायक चंद्रशेखर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है !
2) शिमला : अब हो सकेगी मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात
: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता की सुविधा के लिए उनसे मिलने का समय तय कर दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आम जनता से हर मंगलवार और शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। प्रदेश की जनता सीएम सुक्खू से सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकारी आवास ओक ओवर में शिफ्ट कर दिया है। जिसके बाद उनसे मिलने का यह समय निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अभी तक प्रदेश सचिवालय में आम जनता की काफी भीड़ लगी रहती है। ऐसे में कई बार मुख्यमंत्री जरूरी बैठकों के चलते जनता से नहीं मिल पाते हैं। जिस वजह से सचिवालय पहुंचे लोगों का काफी समय भी व्यर्थ हो जाता है। ऐसे में आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखने के लिए मुलाकात के लिए अलग से समय निर्धारित कर दिया गया है। ताकि हिमाचल के दूरदराज से पहुंच रहे लोगों का समय भी बच सके।
मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास में पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का समय सोमवार और वीरवार को निर्धारित किया गया है। कार्यकर्ता शाम 5 बजे से 6 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा विधायक पूर्व विधायक और जनप्रतिनिधि हर कार्य दिवस पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री से मिल सकेंगे।
3) : महज 3 महीने के कार्यकाल में जनता सड़कों पर उतर आई… धूमल ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला
बीजेपी की आक्रोश रैली का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर किया गया। प्रदेश सरकार के खिलाफ की गई इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे। इस मौके पर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए धूमल ने कहा कि महज 3 महीने के कार्यकाल में जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है तो समझा जा सकता है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल किस तरह का है।
4) प्रदेश का बजट सत्र कल से, भाजपा आज बनाएगी वर्तमान प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति !
5) लाहुल स्पिती : अधिकारियों के अनावश्यक तबादलों से कांग्रेस विधायक रवि हुए नाराज, सांसद प्रतिभा सिंह को लिखा पत्र
रवि ठाकुर ने पत्र में लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से तीनों एसडीएम, डीएफओ, दो बीडीओ, दो तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के जबरन तबादले किए जाने का मामला उठाया है।
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) 2 महीने में छठी बार कर्नाटक दौरे पहुंचे मोदी, कांग्रेस-JDS के गढ़ मांड्या में किया रोड शो,दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया
2) कर्नाटक में बरसे पीएम मोदी, बोले-कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही…मैं गरीबों की जिंदगी सुधारने में व्यस्त
3) पीएम मोदी ने कहा- डबल इंजन की सरकार में हमने आपको प्यार को ब्याज समेत चुकाया
4) आतकंवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की मोदी सरकार की नीति जारी रहेगी, CISF के 54वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह
5) CISF की 54वीं स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए शाह, कहा- 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लिए CISF जरूरी; हैदराबाद में हुआ
6) कोविड केस बढ़े तो टेंशन में आई केंद्र सरकार, राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- अलर्ट रहें
7) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज देश भर में कोरोना के 524 मामले दर्ज किए गए. 113 दिनों के बाद इतनी ज्यादा संख्या में मामले रिपोर्ट किए गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 3,618 हो गई है
8) चुनाव आयोग और राष्ट्रीय नेताओं से मिलेंगे जम्मू कश्मीर के विपक्षी दल, जल्द चुनाव कराए जाने की मांग
9) गुलाम नबी आजाद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के घर की बिजली गुल, अवैध कनेक्शन पर बड़ा एक्शन.
10) केंद्र ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का किया विरोध, कहा-यह बिलकुल उचित नहीं
11) एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां का 91 साल की उम्र में निधन, वर्ली में होगा अंतिम संस्कार
12) विराट के 150 और अक्षर की फिफ्टी, भारत का स्कोर 530 के पार,विराट कोहली ने खत्म किया टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा, 1206 दिनों के बाद ठोकी सेंचुरी
