Morning newsविदेश

*Tricity times morning news bulletin 18 March 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 18 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 मार्च, 2023 शनिवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है पापमोचनी एकादशी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) शिक्षा बजट: 10 हजार मेधावियों सहित प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेंगे टेबलेट, अब टाट पर नहीं बैठेंगे सरकारी स्कूलों के छात्र

2) ग्रीन एनर्जी बजट : हिमाचल में इलेक्ट्रिक टैक्सी, ट्रक और बस खरीदने के लिए सरकार की ओर से खरीदार को मिलेगी 50% सब्सिडी ! वाहन चार्ज करने के लिए लगने वाले चार्जिंग स्टेशन हेतु भी इतना ही उपदान दिया जाएगा !

3) ऐच्छिक विधायक निधि की राशि में भी हुई एक लाख रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी

4) बजट 2023- 2024 : 30,000 विभिन्न छोटी बड़ी सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य , निजी क्षेत्र में 90,000 को रोजगार दिलाने का टार्गेट

5) कुल्लू : बिगड़े हुए खराब मौसम के बावजूद बर्फ का दीदार करने लाहौल की वादियों में पहुंचे ढेरों पर्यटक

6) शून्य दाखिले वाले 257 प्राइमरी स्कूल और मिडल स्कूल बंद, अधिसूचना जारी

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) मोदी, हसीना शनिवार को करेंगे पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन

2) चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा सियासी दांव, 19 नए जिलों और तीन संभाग का किया एलान

3) 2 हजार करोड़ से राजस्थान में बनेंगे 19 नये जिले, प्रदेश में जिलों की संख्या अब होगी 50

4) देश में महंगाई का बुरा दौर पीछे छूटा, अमेरिका के बैंकिंग संकट पर भी बोले RBI गवर्नर

5) निजामाबाद टेरर कैंप केस: NIA ने PFI के खिलाफ दाखिल की पूरक चार्जशीट, 5 आरोपियों के नाम

6) अखिलेश ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, पश्चिम बंगाल में साथ लड़ने का किया ऐलान

7) सब अडानी-अडानी करते रहे और उधर लुट गई मुकेश अंबानी की दौलत, ₹4,95,28,20,00,000 गंवाकर अमीरों की लिस्ट में फिसले

8) खुद को न समझें बिग बॉस, कांग्रेस को TMC की चेतावनी; विपक्ष बिखरा

9) रावण से बड़ा है सलमान का अहंकार, हत्या करना मेरा लक्ष्य : जेल से लॉरेंस

10) सलमान मांगें माफी वरना मारकर ही दम लूंगा… जेल से लॉरेंस बिश्नोई की खुली धमकी

11) दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर NSUI लीडर समेत 2 स्टूडेंट एक साल के लिए बैन

12) अमेरिका, इजरायल के बाद भारत तीसरा देश जिससे छेड़खानी नहीं करनी चाहिए, पाकिस्तान का नाम लेकर गरजे शाह

13) अमृता फडणवीस रिश्वत केस: बुकी अनिल जयसिंघानी की उद्धव ठाकरे संग तस्वीर वायरल

14) ED को मनीष सिसोदिया का 5 दिनों का रिमांड: जांच एजेंसी बोली-डिलीटेड मोबाइल डेटा और ईमेल को रिकवर कर एनालिसिस कर रहे

15) बुलेटप्रूफ कार में सवार होकर लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे इमरान खान, मिली 9 मामलों में जमानत

16) इंटरनेशनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वार क्राइम के लिए ठहराया जिम्मेदार

17) नित्यानंद का नया ढोंग! अमेरिका के 30 शहरों के साथ साइन किया ‘कल्चरल पार्टनरशिप’

18) पीएम नरेन्द्र मोदी आज करेंगे ‘ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन’ का उद्घाटन, सौ देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा

19) राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, ‘नाटु-नाटु’ पर दी बधाई

20) ‘नए भारत को मदरसे नहीं चाहिए, कांग्रेस आज की नई मुगल’: असम CM हिमंता बिस्वा सरमा

21) उमेशपाल हत्याकांड की लाइव रिकॉर्डिंग करने वाली निकली शूटर गुलाम की गर्लफ्रेंड, वारदात के बाद घंटों करती थी बात

22) उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ के शासन में 10,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर में 63 आरोपी मारे गए

23) सर्वे : योगी सरकार से भी ज्यादा हुए थे मुलायम सिंह सरकार में एनकाउंटर, मायावती भी आगे

24) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने काफिला रुकवाकर बच्चों को चॉकलेट बांटी: कुछ देर बातचीत की और गुड बाय बोलकर चली गईं

25) कर्नाटक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस:CEC की बैठक में 110 सीटों पर उम्मीदवार तय, 20 मार्च को आएगी पहली लिस्ट

26) भारत vs ऑस्ट्रेलिया 1st ODI: टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता, केएल राहुल- रविंद्र जडेजा बने जीत के हीरो

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button