*Tricity times morning news bulletin 31 March 2023*
Tricity times morning news bulletin
31 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 मार्च, 2023 शुक्रवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |
चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी टाइम्स प्रादेशिक
1) चंबा समाचार : पुल पर क्रिकेट खेलना पड़ा महंगा, युवक ने गंवा दी अपनी जान
क्रिकेट खेलते हुए गेंद पकड़ने के चक्कर में नदी में डूब गया युवक
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में खैरी पुल पर क्रिकेट खेलते वक्त गेंद पकड़ते के चक्कर में पांव फिसलने से 16 वर्षीय युवक मोहित कुमार रावी नदी में डूब गया। मोहित के नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मोहित के न दिखाई देने पर तुरंत पुलिस थाना और डलहौजी प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को युवक की तलाश के लिए बुलाया । जानकारी अनुसार मोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार गांव खिलग्रां बृहस्पति वार शाम अपने दोस्तों के साथ खैरी पुल पर क्रिकेट खेल रहा था। अचानक उसकी गेंद नदी में गिर गई।तैरती हुई गेंद पकड़ने के लिए जब वह आगे बढ़ा तो अचानक संतुलन बिगड़ने से वह रावी नदी में जा गिरा और डूब गया !
2) गगरेट (जिला ऊना)। शादी में नाचना बन गया जी का जंजाल
विवाह समारोह में डांस को लेकर हुए विवाद में घर वापिस लौट रहे एक रिश्तेदार को उसके अन्य रिश्तेदारों ने ही बुरी तरह से पीट डाला। पिटाई से पीड़ित की हालत इतनी बदतर हो गई कि वह पुलिस को बयान देने के काबिल भी नहीं रहा।
वीरवार को गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला 28 मार्च का गगरेट क्षेत्र के एक गांव का है।
उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदारों के घर शादी समारोह में भाग लेने आया था।होशो हवास लौटने पर पुलिस को दिए बयान में सुरिंदर सिंह ने बताया कि जब वह डीजे पर नाच रहे थे, तो उसकी रिश्तेदारों के साथ नाचते हुए शायद धक्का लगने के चलते कहासुनी हो गई। उस समय तो कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दिया किन्तु जब वह वापिस घर जाने लगा तो उसके तीन चार रिश्तेदारों ने रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की। इसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। सुरिंद्र को घायलावस्था में गगरेट अस्पताल लाया गया किन्तु उस समय वह बयान देने के लिए भी अनफिट पाया गया था !
3) कोरोना: कुल्लू में 11 और लाहौल में पांच नए मामले
4) Himachal News: हिमाचल के लाखों उपभोक्ताओं को आज लग सकता है महंगी बिजली का झटकाराज्य बिजली बोर्ड ने 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से दरों में बढ़ोतरी करने का विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है।
5) बिलासपुर, नवरात्रि रिपोर्ट शाहतलाई में 10,000 श्रद्धालुओं ने किए पवित्र बाबा बालक नाथ के दर्शन
6) बिलासपुर न्यूज : स्वारघाट में खाई में जा गिरा अनियन्त्रित टिप्पर, चालक ने छंलाग लगा बचाई जान
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) तेजाब फैंकने के आरोपी द्वारा खुदकुशी का समाचार
गत दिवस राजस्थान सीमा से लगते पंजाब के कस्बे मलोट में महिला पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी सन्नी ने जहरीली दवा का सेवन कर के आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मलोट के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
2) इंदौर में रामनवमी पर हादसे का मामला, बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर मे हादसा, मंदिर में पूजा के दौरान धंसी कुएं की छत, इंदौर कमिश्नर ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की
3)राजस्थान : जयपुर के कई इलाकों में बारिश शुरू..!!
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज सर्वाधिक रहेगा सक्रिय, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरु, शादी समारोह वालों की बढ़ने लगी चिंता!
4) देश में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार..!!
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी, 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना केस, 10 दिन से रोजाना 4.5% की रफ्तार से बढ़ रहे केस, कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक !
5) पटना MP/MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया समन..!!
मोदी सरनेम टिप्पणी मामले पर दिया समन, राहुल गांधी को 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के निर्देश, सुशील मोदी ने दर्ज कराया था मानहानि का मुकदमा, सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई है 2 साल की सजा!
6) जयपुर : ब्लास्ट मामला..!!
सचिन पायलट ने कहा- ‘आतंक करने वालों की रिहाई दुखद, किसी ने तो ब्लास्ट किए ही होंगे, जांच में लापरवाही होना बेहद अफसोसजनक, सरकार नए सिरे से जांच करे’ !
7) कांग्रेस का डिजिटल कैंपेन, ‘मेरा घर राहुल का घर ‘..!!
कांग्रेस ने डिजिटल मीडिया पर शेयर किया कैंपेन, राहुल की सदस्यता जाने के बाद अब उन्हें अपना घर खाली करना है, वहीं अब उन्हें कई लोगों ने अपने घर में रहने का ऑफर दिया है !
8) राजस्थान : भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक 2 अप्रैल को
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सहप्रभारी विजया राहटकर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अल्का गुर्जर हैं कोर कमेटी में शामिल, आगामी चुनावी तैयारियों के साथ जन आक्रोश सभाएं, सरकार को घेरने वाले अन्य मुद्दों पर किया जाएगा मंथन!
9) सूत्र : अगर अमृतपाल सिंह देश छोड़ कर भाग निकलने में कामयाब हुआ तो भारत उसे इंटर पोल की सहायता से दबोचने की करेगा कोशिश
10) गुड़गांव / चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, साथी गंभीर
गांव घाटा की झुग्गियों में दो युवकों को लोगों ने इतना पीटा कि एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने इन दोनों को चोरी के शक में पीटा था। मामले की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
11) ट्रायल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई नील गाय, क्षतिग्रस्त इंजन को तारों से सिलकर किया गया सही
दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रायल के दौरान होडल रेलवे स्टेशन से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस एक हादसे का शिकार हो गई। वंदे भारत एक्सप्रेस के तीसरे ट्रायल के दौरान एक नील गाय एक्सप्रेस गाड़ी से टकरा गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद ट्रेन के इंजन में टेक्निकल फॉल्ट हो गया। वंही एक्सप्रेस के चालक ने घटना की जानकारी आरपीएफ सहित रेलवे के आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए और 45 मिनट बाद ट्रायल दोबारा से शुरू हुआ। इस बारे में रेलवे के किसी भी कर्मचारी-अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
12) अमेरिका , न्यूयार्क से एक बड़ी ख़बर…पंजाब के CM भगवंत मान के बच्चों को खालिस्तानी समर्थको ने दी धमकी
भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक अमेरिका में पंजाब के CM भगवंत मान के बच्चों का घेराव करने और उन्हे परेशान करने की योजना बना रहे हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि खालिस्तान समर्थक अब शर्मनाक हरकतों पर उतर आए हैं। इन्होंने पंजाब के CM भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को फोन पर न सिर्फ धमकी दी बल्कि गाली-गलौज भी किया है। यह खुलासा भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ने फेसबुक के जरिये किया है।पटियाला के एक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीरत कौर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा धमकाने और अपशब्द कहे जाने संबंधी पोस्ट शेयर की। भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने खुलासा किया कि अमेरिका के एक गुरुद्वारे में इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। प्रस्ताव में भगवंत मान के दोनों बच्चों का घेराव करने को कहा गया है।गौरतलब है कि मान की पूर्व पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में ही रहती हैं। बता दें कि भगवंत मान अपनी पहली पत्नी से तलाक ले चुके हैं और उस विवाह से उनकी दो संतान- बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान मान हैं। पिछले साल 16 मार्च को दोनों अपने पिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने भारत आए थे।
News Head lines
दिल्ली गुजरात तथा बंगाल में रामनवमी पर हिंसा शोभा यात्रा के दौरान चले पत्थर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का औचक किया निरीक्षण।
आयुष्मान भारत में लगभग 54 करोड की देनदारी।
इंदौर में रामनवमी के हवन पर 14 श्रद्धालुओं की मौत छत गिरने से नीचे गिरे लोग 17 लोगों को बचाया गया ।
सोलन में नूरा सिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन।
प्रदेश के शक्तिपीठों में अष्टमी के दिन चढ़ा 42 लाख का चढ़ावा 65000 श्रद्धालुओं ने नवाया मां के चरणों में शीश ।
एचआरटीसी चालकों ने सरकार से मांगा सीनियर ड्राइवर पदनाम।
गृह मंत्री ने पतंजलि विश्वविद्यालय के भवन का किया लोकार्पण।
खालसा कॉलेज को मिला प्रमाण पत्र।
अहमदाबाद में आज से आईपीएल होगा शुरू।
रेनबो स्कूल पहुंचे टेनिस स्टार डॉक्टर नैना जयसवाल।
शाहपुर आईटीआई में इंटरव्यू आज 100 पद भरे जाएंगे।
सीपीएस की नियुक्तियों को हाईकोर्ट में चुनौती ।
हिमाचल के कर्मियों के डीए के तीन किसने देय।
ऐश्वर्य चंद कटोच वंश के नए किंग ऐतिहासिक कांगड़ा किले में 400 साल बाद राजतिलक बीजापुर के उदय देव कटोच ने की रस्म अदायगी।