Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 14 August 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अगस्त, 2023 सोमवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश समाचार : शिमला शहरी-ग्रामीण सहित मंडी जिले में 14 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्रशासनिक आदेश जारी !

2) हिमाचल में बरसात के रौद्र रूप से फिर तबाही ही तबाही, शिमला-कालका हाईवे समेत 452 सड़कों पर आवाजाही बंद !
पठानकोट कांगड़ा राजमार्ग 32 मील के पास हुआ बंद !
कांगड़ा के बाथू पुल के पास फोरलेन राजमार्ग के कारण हुई खुदाई के चलते बरसात की मार से सड़क संवेदनशील घोषित ! गिर सकते हैं ल्हासा

3) बहनों को हर महीने 1500 वाली गारन्टी पर बढ़ सकती हैं हिमाचल प्रदेश सरकार की मुश्किलें !
भाजपा बैठी है ताक में
पार्टी का कहना है कि 22 लाख बहनों को दिलाएंगे उनका हक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल बोले, झूठी गारंटी दे रही कांग्रेस, इतने धन की व्यवस्था आखिर मुख्यमंत्री करेंगे कहाँ से ! प्रदेश में संसाधन तो हैं ही नहीं !
इस अवसर पर कांगड़ा चंबा के प्रभारी व विधायक विपिन सिंह परमार, प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, विधायक पवन काजल व पालमपुर जिला अध्यक्ष हरि दत्त शर्मा भी मौजूद थे !

4) मंडी पर फिर टूटा कुदरत का कहर; पूरा बल्ह का इलाका पानी में डूबा, बेबस लोग हुए घरों में कैद ,

5) शिमला Tct सूत्र : राजधानी में भयंकर बारिश से थम गई रफ्तार, दर्जनों सडक़ें ठप

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बदली DP,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे के साथ डीपी बदलकर देश के साथ अपने रिश्तों को गहरा और मजबूत करने की दिशा में सहयोग करें

2) हम देश के लिए मर नहीं सकते, लेकिन देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता- अहमदाबाद में बोले अमित शाह

3) केंद्रीय गृह मंत्री ने लोगों से तिरंगा अभियान को लेकर भी अपील की और कहा कि सिर्फ गुजरात ही नहीं, पूरा देश तिरंगामय हो जाएगा

4) जम्मू में तिरंगा यात्रा, लालकिले पर फुलड्रेस रिहर्सल… स्वतंत्रता दिवस पर आएंगे 1800 खास मेहमान, इनमें किसान-मछुआरे और नर्स भी

5) वायनाड में राहुल बोले- आदिवासी देश के असली हकदार, उन्हें जंगल-जमीन पर हक मिलना चाहिए, लेकिन दूसरी विचारधारा ऐसा नहीं चाहती

6) रॉबर्ट वाड्रा बोले-मेरे नाम का दुरुपयोग बंद करें स्मृति ईरानी, कहा- मणिपुर जल रहा है और वे मुझे लेकर नकारात्मक राजनीति कर रहीं

7) चीन-पाक दोनों को टेंशन देगा भारत का ‘पहरेदार’, वायुसेना ने तैनात कर दिए हेरॉन मार्क-2 ड्रोन

8) 14 अगस्त को मिलेंगे भारत-चीन के कमांडर लेवल के अधिकारी, लद्दाख गतिरोध पर होगी 19वें दौर की बातचीत

9) 15 अगस्त से पहले मणिपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में चलाया गया तलाशी अभियान

10) 2 महीने में 7 करीबियों ने साथ छोड़ा, कई वेटिंग में; बीजेपी में अपने समर्थकों को क्यों नहीं रोक पा रहे ज्योतिरादित्य?

11) सिंधिया के जिन समर्थकों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है, उनमें अधिकांश ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं. ग्वालियर-चंबल संभाग सिंधिया राजघराने का राजनीतिक गढ़ माना जाता रहा है. सिंधिया के सभी करीबियों को सीधे कमलनाथ ने कांग्रेस में शामिल कराया है

12) जेपी नड्डा कह रहे है विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन राजस्थान में ‘ऑल इज वेल’ नहीं?

13) आजादी से अब तक लोगों की आय 24 गुना बढ़ी, अनाज उत्पादन 6 गुना बढ़ा, छठा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर भी बना भारत

14) महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज, शिंदे सरकार का ऐलान; कैंसर रोगियों को भी राहत

15) रामजन्मभूमि के पुजारियों को मिलेगी सरकारी स्तर की सुविधा, सैलरी बढ़ेगी, आवास और अवकाश भी दिया जाएगा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button