Mandi /Chamba /KangraMorning news

*Tricity times morning news bulletin 08 September 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 08 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 सितम्बर, 2023 शुक्रवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है गोगा नवमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक समाचार
1) जी-20 सम्मेलन के चलते : हिमाचल प्रदेश से अब चार दिन तक दिल्ली नहीं जाएंगी सेब की पेटियां , प्रदेश सरकार द्वारा बागवानों को तुड़ान रोकने की सलाह !

2) हिमाचल प्रदेश की बरसाती आपदा का जायजा लेने 10-11 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के शिमला आएंगी प्रियंका गांधी

3) हिमाचल प्रदेश में खुलेंगे तीन बड़े नर्सिंग कॉलेज, केंद्र को भेजी गई 10 करोड़ की डीपीआर !

4) चंबा सड़क दुर्घटना समाचार : मंदिर से लौटते हुए गहरी खाई में गिरी महिन्द्रा बोलैरो गाड़ी, दादी-पोती सहित तीन की दर्दनाक मौत, आठ हुए गंभीर घायल
चंबा जिला में सिढ़कुंड- माणी सड़क मार्ग पर एक बोलैरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दादी-पोती और एक महिला की मौत हो गई जबकि चालक सहित आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

5) मनाली (कुल्लू)। भाजपा मनाली मंडल की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक वीरवार को मनाली में सम्पन्न हुई। इसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए ! जबकि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस मौके पर संजीव कटवाल ने कहा कि काँग्रेस ने झूठी तथा अप्रासंगिक गारन्टियां देकर जनता से छल किया है !

Tct राष्ट्रीय समाचार

1) G-20 Summit: 48 घंटे के लिए दुनिया का सबसे हॉट सेंटर होगा दिल्ली, भारत मंडपम पर होंगी सबकी नजरें

2) अंबानी-अडानी होंगे G20 समिट डिनर में शामिल, अन्य दिग्गज कारोबारियों को भी मिला निमंत्रण ! यूरोपीय संघ तथा अमेरिका से भी कुछ प्रबुद्ध व्यवसायियों के आने की संभावना

3) ‘सोचना भी नासमझी…’, सनातन खत्म करने के उदयनिधि के बयान पर बोले श्रीश्री रविशंकर

4) दिल्ली G-20 समिट पर कोरोना का साया, जिल बाइडेन के बाद अब स्पेन के प्रेसिडेंट हुए कोविड संक्रमित

5) G20 समिट के रात्रिभोज में शामिल होंगे ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एमके स्टालिन

6) इंडोनेशिया से सीधे जी-20 समिट में पहुंच रहे हैं जापानी PM फुमियो किशिदा

7) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचे

8) US प्रेसिडेंट जो बाइडेन आज शाम 6:55 बजे पहुंचेंगे दिल्ली, PM मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

9) पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को जी20 समिट रात्रिभोज के लिए मिला आमंत्रण

10) स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज हुए कोरोना संक्रमित, G20 समिट में उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री को भेजा

11) उत्तर प्रदेश :

सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज होगी

12) रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे

13) फ्रांस की शीर्ष अदालत ने स्कूल में मुस्लिम पोशाक अबाया पर प्रतिबंध का समर्थन किया

14)ट्रांसजेंडर की बेबसी-ताकत की कहानी है ‘हड्डी’, नवाज की दमदार एक्टिंग ने किया इंप्रेस

15) मुंगेर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, 6 आरोपियों में 5 गिरफ्तार

16) पंजाब तरनतारन, तैराक भेजकर पाकिस्तान से मंगा रहा था हेरोइन, ड्रग माफिया काली गिरफ्तार

17) प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो कर दिए अश्लील फोटो वायरल, सनकी आशिक अरेस्ट
बेगूसराय (बिहार)
रामबाबु कुमार यादव का प्रेम प्रसंग एक लड़की के साथ चल रहा था किंतु जब उसका विवाह उक्त युवती संग नहीं हो पाया तो सनकी रामबाबु ने उसकी अश्लील तसवीरें तथा वीडियो वायरल कर दिए !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button