*लियाफी शाखा पालमपुर के रविंद्र राणा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष*


लियाफी शाखा पालमपुर के रविंद्र राणा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष.

लियाफी पालमपुर की बैठक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा पालमपुर में लियाफी के अध्यक्ष मिलाप कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संगठन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा एवं सबके साथ विचार विमर्श करने की उपरांत कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र राणा, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सचिव राकेश शर्मा ,सचिव मस्तराम, मुख्य सलाहकार अवनीत डोगरा, सलाहकार बृजभूषण ,सोशल मीडिया प्रभारी पिंकू चौहान, मीडिया प्रभारी जसवंत सिंह, उपरोक्त पदाधिकारी बनाए गए कार्यकारिणी सदस्य में
जीवन सिंह पटियाल, सुखदेव, मुनीश शर्मा, नगीन चंद, नरेश कुमार, स्वरूप चंद, प्यारचंद राणा, राजेश कुमार, राकेश कटोच, राजेश वर्मा, मदनलाल, रवि मेहरा, सुरेंद्र मनकोटिया, करतार चौधरी ,सुभाष चौधरी, जोगिंदर सिंह , पीसी राणा, सीमा चौधरी, चंचल शर्मा, स्वरूप चौधरी, सुदेश राणा, देशराज, सुनीता कटोच , एस आर सूद, संजय सूद, विजय राणा बनाए गए
विशेष आमंत्रित सदस्य सतीश ठाकुर, आरके शर्मा ,धनीराम ठाकुर ,राजेश राणा, ओंकार आजाद
इस मौके पर शाखा के महासचिव डी आर ठाकुर,आर के शर्मा,धनीराम ठाकुर,रविंद्र सिंह राणा ,सरवन कुमार, राकेश शर्मा, मस्तराम ,पिंकू चौहान ,मीना मलिक, राजेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे