Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 21 October*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 21 October
2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 अक्टूबर, 2023 शनिवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है सरस्वती पूजा तथा दुर्गा पूजा

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) हिमालयन क्वीन रेलगाड़ी हुई बंद : विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर हिमालयन क्वीन रेलगाड़ी हुई बंद, सैलानियों में मायूसी

2) शारदीय नवरात्रि पर लिया व्रत : शिमला में कंडा और कैथू जेल के 100 कैदियों ने रखे व्रत, अपराध से आजीवन दूर रहने की ली शपथ

3) AIIMS Bilaspur: एम्स बिलासपुर में मिलेगी बोन मैरो और अंग प्रत्यारोपण की सुविधा, औपचारिकताएं कर ली गईं हैं पूरी

4) नकली कृपटो करेंसी फ्रॉड मामला : 150 से अधिक बैंक खातों पर सीबीआई की नजर, जांच तेज

5) पालिसी में बदलाव :
HRTC लगेज पॉलिसी : निगम की बसों में यात्री के साथ अब तीन लैपटॉप का भी कोई किराया नहीं, पॉलिसी में फिर हुआ संशोधन

Tct राष्ट्रीय
*1* पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया, पहली नमो भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी

*2* आधुनिक एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने के लिए भारत सरकार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. नमो भारत जैसी ट्रेन हो या मेट्रो ट्रेन हो, इन पर भी 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं:पीएम मोदी

*3* आज का भारत एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा पदक जीतकर दिखाता है. आज का भारत अपने दम पर 5G लॉन्च करता है और उसे देश के कोने-कोने में ले जाता है.आज का भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेन-देन करता है: पीएम मोदी

*4* भारत सरकार ने रबी फसलों की MSP पर बड़ी वृद्धि की है. इससे हमारे किसानों के पास अतिरिक्त पैसा आएगा। 2014 में गेंहू का जो MSP 1,400 रुपये क्विंटल था, वो अब 2,000 के पार हो गया है: पीएम मोदी

*5* जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं’, PM Modi बोले- हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा देश: पीएम मोदी

*6* ‘राजस्थान में गहलोत के दिन खराब’, RRTS के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी, बताया मेरा बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बीता:पीएम मोदी

*4* राहुल बोले- तेलंगाना में BRS गवर्नमेंट को उखाड़ फेकेंगे, यहां कांग्रेस के बब्बर शेरों की सरकार होगी; कहा- जाति आधारित गणना करके दिखाएंगे

*8* राजस्थान:प्रधानमंत्री जब यहां आते हैं तो कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट डालें तो क्या वे पीएम पद से इस्तीफा देकर यहां सीएम बनेंगे। क्या उन्हें यहां कोई चेहरा नहीं मिल रहा। प्रियंका गाँधी

*9* भाजपा की सरकार यहां वापस आएगी तो पुरानी पेंशन खत्म, सोचिए गैस सिलेंडर का क्या होगा, क्या आपको 25 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं। भाजपा में सब नेता खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं।प्रियंका गाँधी

*10* आज पूरी भाजपा बिखरी हुई है। यहां पूरी पार्टी एक जुट होकर मंच पर बैठी है। राजस्थान का रिवाज बदल डालो इस बार कांग्रेस को लाओ। इस बार आंखे खोलकर अपना वोट दो: प्रियंका गाँधी

*11* एक-दो दिन में घोषित होगी बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 70 से 80 नाम हो सकते हैं शामिल, राजस्थान के नेता दिल्ली पहुंचे

*12* ‘मैंने भी नहीं रोके टिकट’, सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को दिया जवाब, कल गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट के विधायकों को कहा कट रहा है टिकट

*13* कांग्रेस-सपा में नहीं बनी बात तो BJP ने कसा तंज, शिवराज बोले- दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती

*14* इस्राइल ने हमास के सैकड़ों ठिकानों पर बोला हमला; हथियारों के गोदामों को किया को ध्वस्त

*15* सोने के दाम चार महीने की ऊंचाई पर, इजरायल-हमास युद्ध और डॉलर के रेट गिरने का असर

*16* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

*17* डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श का भी अर्धशतक, पाकिस्तान को पहले विकेट की तलाश, आस्ट्रेलिया 25 ओवर 172/0

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। 
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा। 
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
नाम से अभिव्यक्त होता है कि मां दुर्गा की यह सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है अर्थात जिनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। नाम से ही जाहिर है कि इनका रूप भयानक है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। अंधकारमय स्थितियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं कालरात्रि। काल से भी रक्षा करने वाली यह शक्ति है। 
इस देवी के तीन नेत्र हैं। ये तीनों ही नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल हैं। इनकी सांसों से अग्नि निकलती रहती है। ये गर्दभ की सवारी करती हैं। ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की वर मुद्रा भक्तों को वर देती है। दाहिनी ही तरफ का नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है। यानी भक्तों हमेशा निडर, निर्भय रहो। 
बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा तथा नीचे वाले हाथ में खड्ग है। इनका रूप भले ही भयंकर हो लेकिन ये सदैव शुभ फल देने वाली मां हैं। इसीलिए ये शुभंकरी कहलाईं अर्थात् इनसे भक्तों को किसी भी प्रकार से भयभीत या आतंकित होने की कतई आवश्यकता नहीं। उनके साक्षात्कार से भक्त पुण्य का भागी बनता है। 
कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाजे खुलने लगते हैं और तमाम असुरी शक्तियां उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं। इसलिए दानव, दैत्य, राक्षस और भूत-प्रेत उनके स्मरण से ही भाग जाते हैं। 
ये ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं और अग्नि, जल, जंतु, शत्रु और रात्रि भय दूर हो जाते हैं। इनकी कृपा से भक्त हर तरह के भय से मुक्त हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button