Tricity times afternoon news bulletin
30 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
30 October 2023
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* आज गुजरात को मिलेगी 5950 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात; सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम देंगे श्रद्धांजलि
*2* आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनें टकराईं, 6 की मौत, 40 यात्री घायल; 5 कोच पटरी से उतरे, ड्राइवर के सिग्नल ओवरशूट करने से हादसा हुआ
*3* केरल ब्लास्ट की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी, हादसे में 3 की मौत, 41 घायल, पांच की हालत गंभीर; CM ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
*4* राहुल गांधी ने रायपुर में किसानों के साथ काटी फसल, हंसिया लिए, गमछा बांधे दिखे; बोले- छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में दोहराएंगे
*5* भारत 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यस्था बनेगा, ‘विजन’ दस्तावेज तैयार कर रहा नीति आयोग
*6* ‘मैंने किए बम धमाके’, केरल में सीरियल ब्लास्ट की शख्स ने ली जिम्मेदारी, पुलिस के सामने किया सरेंडर
*7* मराठा आरक्षण की मांग, 11 दिन में 13 सुसाइड, शिवसेना सांसद ने इस्तीफा दिया; NCP शरद गुट ने विशेष सत्र की मांग की
*8* प्रियंका गांधी और देवेंद्र फडणवीस का छत्तीसगढ़ दौरा आज, खैरागढ़-बिलासपुर और धमतरी में चुनावी सभा
*9* दिल्ली:कर्तव्य पथ पर अमृत कलश यात्रा का समापन आज, पटेल जयंती पर होगा बड़ा आयोजन, यातायात परिवर्तन
*10* मनीष सिसोदिया की जमानत पर ‘सुप्रीम’ फैसला आज; चुनावी बॉन्ड की वैधता पर भी होगी सुनवाई
*11* कैसे खत्म होगा परिवारवाद? राजस्थान में नेताओं के परिजनों को टिकट देने में BJP-कांग्रेस कोई पीछे नहीं
*12* आरएलपी-आजाद समाज पार्टी का गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, हनुमान बेनीवाल बोले- लाल डायरी के अगले पन्ने पर बीजेपी नेताओं के नाम, इसलिए दफन किया मुद्दा
*13* मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव अभियान में राम मंदिर की एंट्री से चौंकी कांग्रेस, अमित शाह के तेवर देख विरोधी हुए हैरान
*14* माहेश्वरी मण्डल,भायन्दर द्वारा शरद पूर्णिमा (गरबा रास) का कार्यक्रम श्री माहेश्वरी भवन, भायन्दर में करीब 1000 से अधिक पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से उल्लासपूर्ण के साथ मनाया गया।
*15* भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में हराया, विश्व कप में ठोका जीत का ‘सिक्सर’, शमी-बुमराह के सामने अंग्रेज ढेर
*16* इजरायली राष्ट्रपति ने बंधकों के परिवारों से की मुलाकात, कहा-‘लापता लोगों को बिना वापस लाए हमास के खिलाफ देश की जीत संभव नहीं’