HimachalMandi /Chamba /KangraMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 17 november 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 17 november 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 नवम्बर, 2023 शुक्रवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |कार्तिक 26 शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक | आज है वृश्चिक संक्रांति

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) शिमला : माननीय हाईकोर्ट ने दिए डीoजीoपीo संजय कुंडू पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश ! बढ़ीं मुश्किलें !
यह प्राथमिकी कांगड़ा में दर्ज की जाएगी ! पुलिस महानिदेशक को छुट्टी पर भेज सकती है सरकार !
कारोबारी ने बताया था कि गुरुग्राम में भी उस पर हमला हो चुका है, जिसमें वह बच गया। उसके बाद उस पर धर्मशाला के मैक्लोडगंज के रास्ते में भी बाइक सवारों द्वारा हमला किया गया था ! उसका कहना था कि उसे बार बार पुलिस महानिदेशक द्वारा अकारण शिमला तलब किया जा रहा था और उनके कार्यालय में आकर मिलने के निर्देश दिए जा रहे थे !

उल्लेखनीय है कि DGP महोदय ने भी उक्त कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी हुई है !

2) शिमला : सौर ऊर्जा परियोजनाओं की रूपरेखा को जल्द तैयार करें सम्बन्धित अधिकारी, मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश !

3) किन्नौर : राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर पांच लगातार चौथे दिन भी यातायात के लिए बंद पड़ा है ! पहाड़ी से फिर हुआ भारी मात्रा में भूस्खलन

4) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट: कांगड़ा जिले के कारोबारी निशांत की ई-मेल पर माननीय न्यायालय द्वारा शिमला-कांगड़ा के पुलिस अधीक्षकों से स्टेटस की गई रिपोर्ट तलब

5) बैजनाथ Tct : नगर पंचायत बैजनाथ तथा पपरोला में लगेंगी सौर ऊर्जा वाली 300 आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइटें

6) जिला कांगड़ा में खांसी जुकाम का प्रकोप :
दिवाली त्यौहार के बाद जिले में सर्दी-खांसी ने जकड़े अधिकांश लोग !

7) कांगड़ा : नगर निगम पालमपुर ने विजिलेंस विभाग को सौंपी भवनों के नक्शों बाबत रिपोर्ट !
क्या था मामला ?
पालमपुर (कांगड़ा)। नगर निगम पालमपुर ने विजिलेंस द्वारा लगभग एक हफ्ता पहले मांगी गई भवनों के नक्शों सम्बन्धी रिपोर्ट को विजिलेंस कार्यालय धर्मशाला भेज दिया है। हालांकि नगर निगम की रिपोर्ट के अंदर क्या है, इसका पता आने वाले दिनों में विजिलेंस जांच में ही सामने आएगा ! लेकिन पुख्ता सूत्रों की मानें तो नगर निगम के वार्ड चार और पांच के मुहाने पर एक विशेष असंगत निर्माण कार्य का जिक्र इस रिपोर्ट में किया गया है। इसे लेकर नगर निगम के पास बहुत सी शिकायतें आई थीं। हालांकि, नगर निगम इस पर अपने स्तर पर भी कार्रवाई कर रहा था। इस निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम में कई लोगों ने शिकायतें नगर निगम में की थीं। आपसी मारपीट का जिक्र भी इनमें किया गया था। साथ ही इसका नक्शा पास होने से ज्यादा निर्माण होने पर भी लोगों ने अपने सवाल उठाए थे। यही कारण था कि लोगों ने इस निर्माण कार्य की शिकायत 11 अक्तूबर को नगर निगम को दी थी !
लिहाजा, समिति ने विजिलेंस विभाग को नगर निगम की ओर से पास किए गए भवनों के नक्शों का रिकॉर्ड खंगालने के आदेश जारी किए थे। इसके अंतर्गत विजिलेंस के एक बड़े अधिकारी ने टीम के साथ नगर निगम पालमपुर का दौरा कर नक्शों का रिकाॅर्ड तलब किया था।

विजिलेंस को भेज दी रिपोर्ट : कमिश्नर
पालमपुर नगर निगम के कमिश्नर डाॅ. आशीष शर्मा ने कहा कि विजिलेंस ने भवनों के नक्शों को लेकर जो रिपोर्ट मांगी थी उसे नगर निगम ने भेज दिया है।

Tct राष्ट्रीय

Tct breaking
वाराणसी : फैन को थप्पड़ मारने पर बुरी तरह घिरे सिने अभिनेता नाना पाटेकर ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शूटिंग के दौरान एक किशोर लड़का नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने लगा ! जिस पर चिढ़ कर नाना पाटेकर ने उक्त किशोर को थप्पड़ जड़ दिया , उक्त पूरी घटना आसपास खड़े एक दूसरे युवक के फोन में रेकार्ड हो गई , जिसने उक्त घटना के वीडियो को उसी समय वायरल कर दिया ! उक्त वीडियो फैलते ही दर्शकों ने नाना पाटेकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया ! जिसके बाद नाना पाटेकर ने सभी दर्शकों तथा फैंस से बाकायदा वीडियो जारी कर के माफी भी मांगी है और इसको केवल एक गलतफहमी बताया है !

Tct अन्य

*1* ‘सबूत दें, हम जांच को तैयार’, निज्जर विवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर का कनाडा को दो टूक जवाब

*2* Chandrayaan-3: लॉन्‍च के 124 दिनों बाद धरती के वातावरण में लौटा रॉकेट का अनियंत्रित हिस्‍सा, इसरो ने दिया बड़ा अपडेट

*3* राजस्थान के चूरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यहां हम गरीबों की सरकार चलाते हैं, हम आपकी रक्षा करते हैं. वहीं, नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू किया और पहली बार देश के किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है. उन्होंने नोटबंदी की और सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया.

*4* राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब देशभर में लोग मर रहे थे, तब पीएम मोदी थाली बजवा रहे थे और मोबाइल की लाइट जलवा रहे थे. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर पूंजीपतियों के लिए काम करने का भी आरोप लगाया.

*5* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ हैं और एक साथ ही रहेंगे. कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव जीतेगी. ’’ उनके साथ इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे

*6* राहुल गाँधी ने कहा, ‘जितनी गाली मुझे दी जाती है, उससे मुझे मालूम चलता है कि मैं सही काम कर रहा हूं. पीएम मोदी को मुझसे चिढ़ मचती है, तभी वो मुझे गाली देते हैं.

*7* CM गहलोत- सचिन पायलट एकसाथ दिखे, कांग्रेस बोली- सबकुछ ठीक, बीजेपी का तंज- ये फोटोशूट और कुछ नहीं

*8* राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी, गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, 5 साल में ढाई लाख नौकरियां; पेपर लीक की जांच के लिए SIT बनेगी

*9* जेपी नड्डा बोले, कांग्रेस राजस्थान में इन पांच चीजो के लिए जानी गई, जो इस प्रकार है।भ्रष्टाचार,महिला अत्याचार, किसानों का तिरस्कार,पेपर लीक मामला,गरीबों के साथ अत्याचार

*10* झारखंड : पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित, अचानक काफिले के सामने आई थी महिला

*11* राजस्थान बीजेपी संकल्प पत्र में क्या है…हर जिले में महिला थाना, हर थाने में महिला डेस्क और एंटी रोमियो  स्क्वॉड बनाया जाएगा,हर बालिका के जन्म पर दो लाख का बॉन्ड,12वीं पास बालिका को स्कूटी,छह लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग रोजगार मुखी,गैस सिलेंडर पर 450 रुपये की सब्सिडी,अर्थिक कमजोर छात्रों को 1200 रुपये वार्षिक सहयता

*12* उत्तरप्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री जख्मी; 12 घंटे में दूसरी घटना, कल दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगी थी

*13* राकांपा में दरार, रिश्तों में नहीं!: सुप्रिया सुले ने मनाया भैया दूज, उपमुख्यमंत्री अजित पवार रहे मौजूद

*14* उत्तरकाशी टनल हादसा, 107 घंटे से 40 मजदूर फंसे, अमेरिकी मशीन से ड्रिलिंग शुरू, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- रेस्क्यू में 2-3 दिन और लग सकते हैं

*15* मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में ठंड बढ़ी, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस; माउंट आबू में पारा 6 डिग्री तक गिरा

*16* निचले स्तरों से संभला बाजार, सेंसेक्स 306 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 19750 के पार

*17* कोलकाता, दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को 213 रन का लक्ष्य दिया जिसे आस्ट्रेलिया ने प्राप्त कर के दक्षिण अफ्रीका को हरा कर मैच अपने नाम कर लिया !

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होगा वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अब रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 20 साल बाद खिताबी मैच में टीम इंडिया के सामने कंगारू होंगे.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button