Uncategorized

Palampur:*राजेश रॉकी ने राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर जताई कड़ी आपत्ति*

1 Tct

Palampur:*राजेश रॉकी ने राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर जताई कड़ी आपत्ति*

Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा, के पूर्व महासचिव, जिला कांगड़ा सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी पम्मी, जिला कांगडा महिला कांग्रेस की महासचिव सरिता ने जारी संयुक्त बयान में इस बात की निंदा की है कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को पनौती शब्द कहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राजेश रॉकी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने न तो किसी का नाम लिया न ही उन्होंने पनौती शब्द का उल्लेख किया। पनौती शब्द तो वहाँ राहुल गांधी की जन सभा में लोगों के द्वारा निकाला गया शब्द था। ऐसे में राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस देना सरासर अनुचित है। राजेश रॉकी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता राहुल गांधी को कभी पप्पु कहते हैं कभी मूर्खों सरदार कहते हैं। कभी उनके लिए अनेक तरह के अपशब्दों का प्रयोग करते हैं तब चुनाव आयोग चुप क्यों हो जाता है।

राजेश रॉकी से इस बात की कड़ी निंदा की कि राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहने का मतलब हुआ कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मूर्ख महामूर्ख है। उनके इन शब्दों ने  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं कि भावनाओं को आहत किया है।

राजेश रॉकी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रधान मंत्री राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं। वे पाँच राज्यों में जो चुनाव हो रहे हैं उसमें अपनी हार को देखते, हुए राहुल गांधी के विरुद्ध अनाब- शनाब बयानबाजी कर रहे हैं।

राजेश राजेश रॉकी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नौ सालों के राज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मोर्चे  पर असफल रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोज़गारी से जूझ रहा है उसकी ओर केंद्र की 9 साल पुरानी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही ।लोग महंगाई से इतना ही त्राही त्राही  कर रहे हैं ।बेरोजगारी में युवा लोग आत्महत्या कर रहे हैं महिलाओं को सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। यह लोग केवल जुमलेबाजी पर कार्य कर रहे हैं सड़क शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और महिला सुरक्षा पर इनका कोई ध्यान नहीं है ।लोगों को बहला फुसला कर सत्ता में बने रहना इनका पहला काम है परन्तु अब जनता इनके झांसे में अब  आने वाली नही है और आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार का मुंह तोड़ जवाब जनता ही देगी क्योंकि इन्होंने सरकारी संस्थाओं का अपने फायदे के लिए उपयोग किया है और अब जनता इनके इस उपयोग पर, इन पर हार  का प्रयोग करने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button