*भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव व कर्मचारी संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा निशा कटोच ने हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री व भूतपूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री शांता कुमार जी से की मुलाक़ात*
*भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव व कर्मचारी संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा निशा कटोच ने हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री व भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार जी से की मुलाक़ात*
आज दिनांक 14/12/2023 को अखिल भारत हिंदूमहासभा की राष्ट्रीय महासचिव व कर्मचारी संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मति निशा कटोच ने परम् आदरणीय हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के भूतपूर्व मंत्री श्री शांता कुमार जी से मुलाक़ात कर उनका कुशल क्षेम जाना व उनका आशिर्वाद लिया!
उन्होंने कई प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा की जिसमें श्री राम जन्म भूमी व अखिल भारत हिन्दुमहासभा द्वारा श्री कृष्ण जन्म भूमी के कोर्ट केस के विषय मे भी संक्षिप्त चर्चा की गई!
कई अन्य समाजिक विषयो पर भी चर्चा की गई जिसमें से एक मुख्य विषय स्वास्थ्य विभाग के कोविड़ कर्मचारियों का भी था, जिन्हें बिना वेतन दिए नौकरी से निकाला गया है और जिनके बिना हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल मे स्टाफ की कमी के कारण कर्मचारियों व मरीज़ों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है!
माननीय शांता कुमार जी ने कहा की स्वास्थ्य कर्मियों के पक्ष मे वह स्वयं पत्र लिख चुके है की उन्हें जल्द से जल्द सेवाओं मे वापस लें लिया जाए और उनकी मांगे पूरी की जाए!
श्री शांता कुमार जी को जब 11/12/2023 के दिन के विषय मे पता चला की किस प्रकार पुलिस प्रशासन ने निशा कटोच को 5 घंटे तक बिना किसी कसूर के धर्मशाला थाने मे नज़रबंध करके रखा घोर निंदा करते हुए कहा कि , इस विषय कि छानबीन होनी चाहिए!
इस मौके पर गोवेर्मेंट स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मचारियों हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रधान श्री बीर सिंह, ट्रेज़र श्रीमती बिन्दु शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आरती पठानिया, ईशान, रजत और सुखवीर मुख्य रूप से शामिल रहे!