Forces *भारतीय सेना का 8वां वरिष्ठ नागरिक दिवस 14 जनवरी*


भारतीय सेना का 8वां वरिष्ठ नागरिक दिवस 14 जनवरी

पालमपुर : भारतीय सेना के वरिष्ठ नागरिक पूर्व सैनिकों के लिए 8वें वेटरन डे का आयोजन 14 जनवरी को सेना छावनी पठानकोट में मनाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए वेटरन सैनिक सहायता केंद्र होल्टा छावनी (पालमपुर) के प्रभारी कर्नल अनुराग गुलिया ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए हर वर्ष वेटरन दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन सेना छावनी पठानकोट में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व सैनिक लीग पालमपुर को पत्र के माध्यम से सूचना देकर 26 दिसंबर तक आयोजन में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों की सूची प्रेषित करने की अपील की है। उधर पूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया व प्रवक्ता कुलदीप राणा ने इस संदर्भ में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक विधवाओं से अपनी सहमति और नाम 24 दिसंबर तक लीग कार्यालय में देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक विधवाओं के पठानकोट जाने और वापिस पहुंचाने की व्यवस्था सेना छावनी होल्टा करेगा। वहीं इस दौरान बड़ा खाना (लंच) की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने और 24 दिसंबर तक अपना नाम लीग कार्यालय में देने की बात कही है। इसके बाद 26 दिसंबर तक सूची, सेना छावनी होल्टा स्थित वेटरन सहायता केंद्र को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित की जाएगी।