एंटरटेनमेंटMorning newsखेलटेकताजा खबरेंदेशधार्मिक

Employment news*Tricity times morning news bulletin 23 December 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 23 December 2023

एंप्लॉयमेंट न्यूज

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 दिसम्बर, 2023 शनिवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष, आज है वैकुंठ एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

*Tricity times himachal news*
*Winter vacation starts in
HPU Shimla from1January 2024*

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 1 जनवरी 2024 से लेकर 18 फरवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश !

1) 22 जनवरी 2024 को ऊना के अंब अंदौरा से अयोध्या के लिए स्पेशल श्रद्धालू ट्रेन चलेगी ! यह रेल 18 घण्टे का समय लेकर अयोध्या पहुंचेगी !यह गाड़ी अंब स्टेशन से प्रातः 09:30 चलेगी !

2) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट DGP vs कारोबारी मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद जांच से संतुष्ट नहीं ! हिमाचल प्रदेश पुलिस को चेताया कि आप लोग कुछ ठोस करेंगे या हमें ही एक्शन लेना पड़ेगा ?

4) शिमला : तहसील चौपाल में दो जगह हुए भीषण अग्निकांड, दो मकान तथा पांच दुकानें हुईं पूरी तरह जलकर राख

5) धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले- गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की मुआवजा राशि पर अभी अंतिम निर्णय नहीं

6) हमीरपुर : आलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर खास में आरक्षी अधीक्षक आकृति शर्मा ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्परिणाम ! यह कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला के नाम से आयोजित किया गया था !

7) हिमाचल प्रदेश : सांसदों के निलंबन मसले पर केंद्र सरकार के विरोध हेतु सड़कों पर उतरी प्रदेश कांग्रेस

8) लाहुल स्पीती न्यूज : पर्यटन कारोबार ने पकड़ी गति , अटल टनल के नोर्थ पोर्टल में पहुंचे ढेरों सैलानी, बर्फ में खूब की अठखेलियां

9) कुल्लू : कड़कड़ाती सर्दियों में भी जिला के धधक रहे हैं जंगल, लगघाटी और कशावरी बीट में लगी भीषण आग

10) मंडी न्यूज : अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा सोनोग्राफी केन्द्र संचालकों (सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों) को रेडियोलॉजिस्ट के छुट्टी पर जाने बाबत सीएमओ को देनी होगी अग्रिम सूचना ! आम जनता को होने वाली असुविधा के मद्देनजर लिया गया फैसला !

Tct राष्ट्रीय

1) दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास के बाहर अपना पद्मश्री रखकर लौट गए रेस्लर बजरंग पुनिया !
खेल मंत्रालय ने कहा कि यह उनका निजी निर्णय होगा ! हम उन्हें एक बार दोबारा सोचने का आग्रह करेंगे !

2) J&K: अखनूर में साथी का शव घसीटते हुए लेकर भागे 3 आतंकी, सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया है. अखनूर सेक्टर में निगरानी कैमरे में दिखे 4 आतंकियों पर सेना ने जबरदस्त गोलीबारी की जिसके बाद एक आतंकी की मौत हो गई.! उसके साथियो ने जैसे तैसे उसके शव को घसीट कर पाकिस्तानी सीमा के अंदर पहुंचा लिया फिर भाग खड़े हुए !

3) देरी से PAN-Aadhaar लिंक करके लोगों ने दिए हजारों करोड़ का जुर्माना! RBI

4) ‘करवा चौथ पर व्रत नहीं रखना क्रूरता नहीं’, पति-पत्नी के विवाद में HC की टिप्पणी

5) कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक! इसके लक्षण ना करें अनदेखा ! पहुंची देश भर में 400 से ऊपर एक्टिव केस की गिनती

6) Amazon पर न्यु ईयर सेल शुरू, आधे से भी कम दाम में मिलेंगे कई प्रोडक्ट

7) अपनी ‘जुबान कंट्रोल में रखें’, उदयनिधि के ‘बाप का पैसा’ वाले तंज पर निर्मला सीतारमण का पलटवार

8) एक दूजे के हुए बीजेपी MLA भव्य और IAS परी विश्नोई… उदयपुर में धूमधाम से हुई शाही शादी

9) ‘नया अध्यक्ष बृजभूषण को बेटे से भी ज्यादा प्रिय…’, बोलीं साक्षी, कांग्रेस से चुनाव लड़ने पर दिया ये जवाब

10) तुर्की के इशारे पर अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर खुला समर्थन ! कहा भारत दे रहा आर्मेनिया को घातक हथियार

11) अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकंड का अति शुभ मुहूर्त, इस शुभ घड़ी में ही होगी रामलला की पूजा!

12) दिल्ली :
बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक शुरू, 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

13) हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2024 से 15 दिन के शीतकालीन अवकाश की घोषणा.!

14) सीताराम येचुरी तथा अधीर रंजन चौधरी को भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक होने का सरकार द्वारा न्यौता

रितु नेगी को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

सिरमौर, हिमाचल की बेटी रितु नेगी – भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान, जिन्होंने Asian Games 2023 में स्वर्ण पदक जीतकर हमारे देश का नाम रोशन किया।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button