देश

Shri Ram Mandir:*श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश मंगलवार 26 दिसम्बर को पालमपुर पहुंचेगा :कमल सूद*

 

1 Tct
Tct chief editor
Tct chief editor

*श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश मंगलवार 26 दिसम्बर को पालमपुर पहुंचेगा :कमल सूद*

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश मंगलवार 26 दिसम्बर को पालमपुर पहुंचेगायह जानकारी देते हुए नगर संयोजक कमल सूद ने बताया कि हम सबके जीवन में परम सौभाग्य की बात है कि 498 वर्षों के संघर्ष के उपरांत श्रीराम भगवान जी अपने स्थान पर विराजमान हो रहे हैं। इसी के निमित अयोध्या धाम से पूजित अक्षत पालमपुर पहुंचने पर 26 दिसंबर मंगलवार के दिन राधा कृष्ण मंदिर, पुराना बस स्टैंड, पालमपुर में कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी ,पूरे पालमपुर बाजार में कलश यात्रा रहेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि प्रभु राम हम सभी के अराध्य हैं इसलिए हमारा सभी सनातनी बंधुओं, सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से विनम्र निवेदन है कि सभी कलश यात्रा में शामिल हों।
इसके उपरान्त 1जनवरी से 15 जनवरी के बीच में हर घर में जाकर इन पूजित अक्षत के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की जानकारी व निमंत्रण दिया जाएगा। सुरक्षा व अन्य विभिन्न कारणों के कारण चूंकि सभी लोग अभी अयोध्या तो नहीं जा सकते इसलिए हमारा आग्रह है की अपने गांव मोहल्ले के नज़दीकी मन्दिर अथवा धर्मस्थल को ही अयोध्या मान कर उत्सव मनाएं और शाम को अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button