Himachal

Cm :*गद्दी समुदाय ने मुख्यमंत्री जताया आभार*

 

1 Tct

*गद्दी समुदाय ने मुख्यमंत्री जताया आभार

Tct chief editor

पालमपुर,24 दिसंबर :- बरसात में लाहुल स्पिति में फंसे गद्दी (भेड़ पालकों) को फोरी राहत उपलब्ध करवाने के लिये पार्टी के अनुसूचित जाति सेल ने मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने आभार प्रकट किया है।
मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल की अगुवाई में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के गद्दी समुदाय के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम को विधान सभा परिसर तपोवन में मुख्यमंत्री से भेंट की।
इस वर्ष बरसात में चंद्रताल झील और स्पिति घाटी में अचानक बर्फबारी के कारण पालमपुर क्षेत्र के दर्जनों भेड़ पालक मवेशियों के साथ फंस गये थे। उस समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गद्दी समुदाय के लोगों के दर्द को समझते हुए कुछ घंटों के बीच में ही हवाई सुविधा के साथ सभी तरह से मदद एवं राहत उपलब्ध करवाई थी।
इस दौरान उन्हें जो पशुधन का नुकसान हुआ था । उसकी राशि भी लगभग दोगुना कर उसे नुकसान की भरपाई की गई थी। यह राशि भी लगभग सभी को प्राप्त हो चुकी है। गद्दी समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को एक भेड़ की उन से बनी हुई शॉल भेंट कर मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्य संसदीय सचिव आशीष पटेल का आभार प्रकट किया। समुदाय के लोगों ने भविष्य में भी सरकार से समुदाय विशेष का ध्यान रखने का आग्रह किया।
इस मौके पर एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओंकार दामन, उपाध्यक्ष संतोष कपूर, वरिष्ठ सलाहकार टी आर कपूर, दीप कुमार, प्यार चंद भट्ट, प्रताप कपूर, दीप कपूर, अशोक कपूर, कुलदीप कुमार, मिलाप भट्ट, बालक राम,दीप कपूर, रवि कपूर, सूबेदार राजकुमार, गुलशन कपूर, सुनील कपूर, नीरज, संगीता और रितु देवी इत्यादि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button