किफायती और तगड़े कैमरे वाला Moto G51 लॉन्च, 11GB तक बढ़ जाएगी रैम; कीमत बस इतनी
Motorola ने आज G-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Moto G51 को लॉन्च किया है। फोन में खास बात यह है कि फोन 6.8-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर से लैस है। पीछे की तरफ, डिवाइस में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। हैंडसेट के सबसे खास फीचर की बात करें तो ये 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। आइए डिवाइस के डिटेल स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नज़र डालें:
Moto G51 में मिलेंगे इम्प्रेस कर देने वाले स्पेक्स, देखिए
चीन में लॉन्च हुए Moto G51 में 6.8-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस में डिस्प्ले के सेंटर में एक पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। फोन एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट से लैस है। डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।
ये भी पढ़ें- अब यूरिन से भी चार्ज होंगे स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट, अमेरिकी रिसर्चर्स ने किया कमाल
फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड माय यूआई 2.0 इंटरफ़ेस पर काम करता है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। रियर-फेसिंग कैमरा मॉड्यूल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। यह डिवाइस विभिन्न फोटोग्राफी फीचर्स जैसे नाइट विजन, डुअल-व्यू रिकॉर्डिंग, स्पॉट कलर फोटोग्राफी सपोर्ट करता है।
Moto G51 में 5,000mAh की बैटरी है। पीछे की तरफ, स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं।
ये भी पढ़ें- दमदार फीचर वाला Infinix Note 11 लॉन्च, मिलेगा 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले, देखें पूरी डिटेल
इतनी है Moto G51 कीमत
Moto G51 की कीमत CNY 1,499 (करीब 17,500 रुपये) है। डिवाइस एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है। ग्लोबल मार्केट में इस कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसे बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है।