*Tricity times morning news bulletin 05 January 2024*


Tricity times morning news bulletin
05 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 जनवरी, 2024 शुक्रवार पौष माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 760 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। JN.1 वैरिएंट अब तक देश के करीब 11 राज्यों में फैल चुका है, इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 511 हो गई है
*2* कांग्रेस ने भारत न्याय यात्रा का नाम बदला, इसे भारत जोड़ो न्याय यात्रा किया, पार्टी बोली- यह नाम ब्रांड बना
*3* ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मतभेदों में न उलझें’, मल्लिकार्जुन खरगे का नेताओं को संदेश, BJP पर भी निशाना
*4* केजरीवाल बोले- BJP मेरी गिरफ्तारी चाहती है, ईडी का नोटिस गैरकानूनी, कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ
*5* केजरीवाल बोले- शराब घोटाला हुआ तो पैसा कहां गया, ED समन पर कहा- भाजपा मेरी गिरफ्तारी चाहती है, ताकि लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं
*6* YSR की बेटी और मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला ने थामा कांग्रेस का दामन, आसान नहीं होगी आंध्र प्रदेश की लड़ाई
*7* ‘ममता से भीख नहीं मांगी’, बंगाल सीएम ने लोकसभा चुनाव के लिए 2 सीटें की ऑफर तो भड़के अधीर रंजन
*8* महाअघाड़ी में टकराव के बीच भाजपा, शिंदे और पवार की भी अटकी गाड़ी, लोकसभा सीटों पर उलझे
*9* कांग्रेस की आत्मा हिंदू’, उद्धव की शिवसेना का दावा- राजीव गांधी भी राम मंदिर का निर्माण चाहते थे
*10* भारत को दूसरे टेस्ट में मिला 79 रन का लक्ष्य, बुमराह ने झटके छह विकेट; मार्करम का शतक
*11* कल शेयर बाजार में लौटी रौनक, शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, रियल एस्टेट स्टॉक्स में भारी खरीदारी
(बीते कल रात आठ बजे तक कि स्थिति)