Andreta:*कला ग्राम अंद्रेटा में कला एवं शिल्प कार्यशाला का संपन्न*
कला ग्राम अंद्रेटा में कला एवं शिल्प कार्यशाला का संपन्न
“कचरे से सर्वश्रेष्ठ” उत्पाद बनाना सीखा ग्रामीण स्कूलों के विद्यार्थियों ने
पालमपुर 16 जनवरी। ग्रामीण स्कूली छात्रों के लिए छह दिवसीय कला एवं शिल्प कार्यशाला मंगलवार को कलाग्राम अंद्रेटा में संपन्न हुई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सोभा सिंह मेमोरियल आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष के.जी.बुटेल ने कार्यशाला के दौरान छात्रों द्वारा बनाई गई कला और शिल्प वस्तुओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी घरों में ऐसी सामग्रियां होती हैं जिन्हें बेकार समझकर फेंक दिया जाता है लेकिन इन्हें उपयोगिता और सजावटी उत्पाद के तौर पर
सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच रचनात्मकता उनकी समझ को बढ़ाती है और उनके सीखने के कौशल में सुधार करती है। इससे उनके संचार कौशल में भी सुधार होता है। उन्होंने रचनात्मकता को विकसित करने और छात्रों को ‘कचरे से सर्वश्रेष्ठ’ बनाने के लिए सिखाने के लिए मास्टर ट्रेनर कमलजीत कौर की भी सराहना की।
सोसायटी के महासचिव डॉ. हृदय पॉल सिंह ने कहा कि इस नए साल में सोसायटी की ओर से यह पहली कार्यशाला है। कांगड़ा लोक कला ‘लिखणू’ पर ग्रामीण महिलाओं के लिए एक और कार्यशाला गर्मियों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि छह स्कूलों न्यूगल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सरदार सोभा सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंद्रेटा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रक्कड़, ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल और शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंचरुखी और सरकारी हाई स्कूल भरवाना के बीस छात्रों ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोहड़ी की छुट्टियों के दौरान आयोजित इस कार्यशाला के लिए छात्रा प्राची कटोच और मन्नत धीमान ने प्लास्टिक की बोतलों से सजावटी बर्तन और पेन स्टैंड बनाने, स्टेंसिल पेंटिंग, बोतल और ऊनी कला और बक्सों में पौधे उगाने का प्रशिक्षण देने के लिए सोसायटी को धन्यवाद दिया।
कार्यशाला के समापन समारोह में दिवंगत कलाकार सोभा सिंह की बेटी बीबी गुरचरण कौर, शिक्षाविद् डॉ. रशम सिंह पटियाल, सोभा सिंह मेमोरियल आर्ट सोसाइटी के सदस्य और छात्रों के माता-पिता शामिल हुए। कार्यशाला का उद्घाटन 11 जनवरी को शिक्षाविद् और सोसायटी सदस्य डॉ. रशम सिंह पटियाल ने किया था।