*Tricity times morning news bulletin 18 January 2024*
Tricity times morning news bulletin
18 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 जनवरी, 2024 गुरुवार पौष माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* PM मोदी ने केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा की, त्रिप्रयार मंदिर में भी दर्शन किए; कोच्चि में 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
*2* PM मोदी ने केरल को दी चार हज़ार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, राम मंदिर से जुड़े चार मंदिरों का भी किया ज़िक्र।
*3* भारत वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा’, पीएम मोदी बोले- हम अपनी समुद्री ताकत बढ़ा रहे।
*4* मोदी बोले- 10 साल पहले कमज़ोर सरकार थी, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया, हमनें 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।
*5* अगले कुछ दिनो में पेट्रोल-डीजल 10 रुपए सस्ता हो सकता है, 1 साल में क्रूड ऑयल के दाम 15% तक गिरे, अमृत बेला तेल कंपनियों का मुनाफा 5 गुना बढ़ा।
*6* तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हिंदुओं को अपमानित करने का कोई मौका नहीं चूकते राहुल : अनुराग ठाकुर
*7* नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जहां राम का नाम, वहां पूरे होते हैं काम। आज एक और महत्वपूर्ण दिन है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और प्रगति के मामले में नई ऊंचाइयां छू रहा है। हमने महज 17 दिन में अयोध्या को देश के चारों कोनों से जोड़ दिया है।
*8* ग्लोबल फायरपावर की हाल ही में जारी 2024 की सैन्य शक्ति रैंकिंग के अनुसार, भारत के पास वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे मज़बूत सेना है, पहले तीन स्थान पर क्रमशः अमेरिका, रूस और चीन हैं। रैंकिंग में पाकिस्तान को नौवें नंबर पर रखा गया है जबकि भूटान के पास दुनिया की सबसे कम शक्तिशाली सेना है।
*9* मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए अप्रैल तक पूरी कर लें प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश।
*10* राम, कृष्ण और शंकर भारत की आत्मा’, ट्रस्ट के सदस्य बोले- राहुल गांधी और कांग्रेस इसे नहीं समझ सकते।
*11* हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली में ED की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला।
*12* गर्भवती चाहती हैं 22 जनवरी को जन्म ले बच्चा, राजस्थान, UP में हॉस्पिटल्स बुक; ज्योतिषी बोले- राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त।
*13* मुंबई-बेंगलुरु फ्लाइट में पैसेंजर पूरे सफर टॉयलेट के लॉक खराब होने के कारण फंसा रहा, एयर-होस्टेस ने दरवाज़े के नीचे से पर्ची भेजी- सर कमोड पर बैठ जाइए, हम लैंड करने वाले हैं।
*14* अपनी ही नीति में फंसा चीन, जनसंख्या में फिर आई गिरावट, बच्चे पैदा करने से बच रहे लोग,वन चाइल्ड नीति की वजह से चीन की जन्म दर में तेज गिरावट आई है और अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था आबादी में गिरावट की समस्या से जूझ रही है।
*15* बीती रात 11:30 बजे तक कि खबर शेयर बाज़ार धराशायी; सेंसेक्स में 16 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निफ्टी 21600 से नीचे फिसल गया
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के लिए आज 11 बजे से मतदान शुरू होगा। लगभग दो से ढाई घंटे में चुनाव परिणाम आ जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने एक डीएसपी की ड्यूटी राजभवन के पास भी लगाई है।