ताजा खबरेंदेश

*Tricity times afternoon news bulletin 23 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin
23 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
23 जनवरी 2024

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव, अयोध्या में राम की पैड़ी पर एक लाख दीये जले; आज से आम लोगों के लिए खुल गया भगवान श्री राम का मंदिर

*2* रामलला ने पहने 5 किलो सोने के आभूषण, हाथ-पैर में कड़ा, कमर में करधनी; एक हाथ में सोने का धनुष, दूसरे में बाण

*3* पीएम ने भगवान राम से मांगी क्षमा, बोले- मंदिर बनाने में वक्त लग गया; विपक्ष से कहा- कुछ लोग कहते थे मंदिर बनाएंगे तो आग लग जाएगी

*4* प्राण प्रतिष्ठा में बोले मोदी- राम आग नहीं, ऊर्जा, राम व्यापक हैं, राम विश्व हैं, राम विश्वात्मा हैं

*5* भागवत बोले- रामलला आए, अब हमें विवाद से बचना होगा, CM योगी ने कहा- अयोध्या अब गोलियों की आवाज से नहीं, राम के नाम से गूंजेगी

*6* हर घर की छत पर होगा सोलर पैनल, PM मोदी ने दिखाई सूर्योदय योजना को हरी झंडी

*7* अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रुफटॉफ सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी, इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही,साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा

*8* राष्ट्रपति मुर्मु ने 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित, पीएम मोदी आज करेंगे संवाद

*9* अब अयोध्या होगी दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र, हर साल 5-10 करोड़ तीर्थयात्री करेंगे रामलला के दर्शन

*10* मराठा आरक्षण के लिए मनोज जरांगे का विरोध मार्च, अहमदनगर में बोले- हमें रोका तो नतीजा बुरा होगा; डिप्टी CM अजित से पूछा-रिजर्वेशन में देरी क्यों

*11* मथुरा में मंदिर बनने तक एक टाइम भोजन, राजस्थान के शिक्षा मंत्री का नया प्रण; राम मंदिर को लेकर भी खाई थी कसम

*12* मेघालय में राहुल गांधी ने भाजपा-संघ पर साधा निशाना, कहा- नफरत-हिंसा ने मणिपुर को बांट दिया

*13* इंडिया गठबंधन में खींचतान: सीएम ममता बोलीं- मनमानी पर अड़ी है कांग्रेस, क्षेत्रीय दलों के लिए कुछ सीटें छोड़े

*14* चीन के शिनजियांग में 7.2 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए तेज झटके; दिल्ली-NCR में घरों से निकलकर भागे लोग

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button