ताजा खबरेंMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*वर्तमान सैनिक तो देश की शान हैं ही, लेकिन वेटरन सैनिक देश की अमूल्य धरोहर :-इंदु गोस्वामी उपसभापति राज्यसभा*

1 Tct

*वर्तमान सैनिक तो देश की शान हैं ही, लेकिन वेटरन सैनिक देश की अमूल्य धरोहर :-इंदु गोस्वामी उपसभापति राज्यसभा*

Tct chief editor

आज वौइस् ऑफ एक्ससर्विसमेंन सोसाइटी जिला कांगड़ा की तरफ से एक बड़ी जनसभा का आयोजन ग्राम पंचायत बन्दला नछिर के सामुदायिक भवन मे किया गया ,जिस मे कांगड़ा जिला की सभी तहसील से पूर्व सैनिक शामिल हुए
समारोह में सुश्री इंदुगोस्वामी जी  ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस जनसभा मैं लगभग 350 पूर्व सैनिक शामिल हुए मुख्यातिथि का जोरदार स्वागतम पटाखों ओर फूलों की बर्षा कर के किया गया.

कैप्टन दुर्गेश राणा ने मंच का सचालन करते हुए सभी वेटरन का वीर नारियों सर्वश्रेष्ठ महिला मंडल ओर मीडिया का स्वागतम किया.

सभा  शुरू होने से पहले कंडी धरोबी मे शाहिद परवीन को श्रदांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा.
सम्मेलन के आयोजन विजय भट्ट ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों के बारे मे बारीकी से बताया । उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली जा कर जंतर मंतर रामलीला मैदान मे जो रैली वन रैंक वन पेंशन के समर्थन मे निकाली गई थी और पहली बार जिला कांगड़ा से लगभग 1160 वेटरन वीर नारी पहुची थी.
हिमाचल मैं कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट के सब डिपो खोलने की मांग रखी और उस की पूरी फ़ाइल मुख्य अतिथि को दी.
भट्ट ने कहा कि जब भी किसी वेटरन का स्वर्गवास हो तो स्टेशन हैडकार्टर्स से 4 यह 5 सैनिक की टोली दिवंगत वेटरन को फूलमाला ओर मान समान किया जाए.।भट्ट ने MSP को 15 500 करने की बात कही.सिपाही से जनरल तक बराबर MSP मिलनी चाहिए.
तथा सभी सैनिकों को इकठा हो कर साथ चलने की बात कही जिसे सब ने हाथ उठा कर सैनिक एकता जिंदाबाद नारे के साथ एकजुटता दिखाई.
कैप्टन पटियाल ने वेटरन को क्या मिल रहा है क्या मिलना चाहिए तथा CSD के बारे मे ECHS के बारे मे वीर नारियों के बारे मे DSP अकाउंट के बारे मे बन रैंक बन पेंशन की विसंगतियों के बारे मे क्या लाभ क्या हानियां इस बारे में  विस्तृत जानकारी दी.
इंदु जी ने सभी पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वेटरन देश भक्त होते है भारत माँ की रक्षा करते है आपके साथ पूरा न्याय माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2016 मैं वन रैंक वन पेंशन दे कर किया है जो कि 1973 से लटकी थी और आगे भी जो वेटरन को देंगे वह मोदी जी ही देंगे जो सैनिकों से बहुत प्यार करते है। वेटरन को 1999 मे भी जो कारगिल मैं शाहिद हुए यह उन को घर ले जा कर पूरे राजकीय तरीके से मान सम्मान किया वह भी माननीय पूर्ब प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ही थे.
आज जो सेना को आधुनिक किया है वह भी मोदी जी ने ही किया है.
आखिर मे 75 साल से ऊपर वीर नारियों को समाज मे अच्छे कार्य करने वाले अच्छे काम करने वाले महिला मंडलों को ओर जिला पदाधिकारी को मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया.
सभा मे कैप्टन जे एस जरयाल प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार विजय भट्ट जिला अध्यक्ष ,कैप्टन देवेंद्र सिंह, केप्टन अनिल शर्मा ,कैप्टन ओम प्रकाश, कैप्टन देश राज, कैप्टन रमेश कटोच ,कैप्टन सुरेश पराशर ,कैप्टन सुभाष पद्धा, उपाध्यक्ष कैप्टन रवि संग्राय, ओर लगभग 350 वेटरन 50 वीर नारियां 12 महिला मंडल 12 समाज सेवी शामिल हुए

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button