*Tricity times morning news bulletin 08 February 2024*
Tricity times morning news bulletin
08 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 फरवरी, 2024 गुरुवार माघ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष
आज राहु काल का समय है
02:04 PM – 03:27 है अतः उसी हिसाब से कार्य योजना बनाएं.!
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) जब शिक्षक ही बन जाए गुंडा तो बेचारा छात्र कहां जाए ?
Tricity times सूत्र : श्रीमती रूप रेखा सुलह
एक तरफ जहां कथित हिन्दूवादी संगठन हिन्दू राष्ट्र बनाने का दम भरते हैं वहीं दूसरी ओरजब शिक्षक ही बन जाए गुंडा तो बेचारा छात्र कहां जाए ?
Tricity times exclusive
: शब्दशः श्रीमती रूप रेखा सुलह
एक तरफ जहां भारत को विश्वगुरु बनाने की कवायद जारी है, वहीं भारतीय समाज में “जाति है कि जाती ही नहीं” !
मामला है नालागढ़ स्थित एक निजी नर्सिंग कालेज का जहां दो दलित छात्राओं के साथ जातीय आधार पर प्रताड़ना, दुर्व्यवहार तथा मारपीट का मामला सामने आया है !! पीड़ित लड़कियों नेहा तथा निकिता ने आरोप लगाया है उसको थप्पड़ मारे और एक अन्य महिला अध्यापिका ने उसकी सहायता करते हुए निकिता के पीछे से हाथ पकड़ रखे थे, उक्त घटना 30 जनवरी दोपहर की है ! बकौल नेहा वे बेहद निर्धन परिवार की हैं और तहसील सरकाघाट जिला मंडी के एक छोटे से गांव जुकैण की रहने वाली हैं ! उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति 70,000 रुपये प्राप्त होते हैं, जिन्हें उक्त नर्सिंग कालेज उनसे फीस के रूप में ले लेता है बाकी अन्य आर्थिक सहायता के रूप में आने वाले पैसे (40000 +25000) जो इन्हें अपने खर्चे के लिए सरकार की ओर से प्राप्त होते हैं उन्हें भी यह संस्थान जबरन उनसे मांगने लगा था और कारण पूछते हुए हिसाब मांगने पर उक्त प्राचार्या महिला ने पहले इन छात्राओं की गरीबी पर तंज कसा और उनके द्वारा प्रतिरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि वे जहां चाहें रिपोर्ट करती रहें संस्थान का कुछ नहीं बिगड़ने वाला ! छात्राओं का कहना है कि जब वे पुलिस थाना नालागढ़ पहुंचीं तो उक्त प्राचार्या तथा संस्थान का बाकी मैनेजमेंट स्टाफ पहले ही थाने में पहुंच कर चाय की चुस्कियां ले रहा था ! पुलिस ने भी उनकी शिकायत दर्ज करने में आनाकानी शुरू कर दी और जब मामले को घसीटते हुए 6 फरवरी तक पहुंचा दिया तो पुलिस द्वारा उन्हें बार बार बयान बदलने और शब्दों के फ़ेर में उलझाने की कोशिशें शुरू कर दी गई !
छात्राओं का आरोप है कि उनसे बात बात पर उक्त प्राचार्या द्वारा बदतमीजी की जाती रही है और कहा जाता था कि तुम वैसे भी इस कालेज पर सरकारी छात्रवृत्ति का एक बर्डन हो ! बस अपने दिन पूरे करो और यहां से दफा हो जाओ ! खबर लिखे जाने तक मामले की तथाकथित लंबी पुलिस जांच जारी थी.!
2) लोकसभा चुनाव 2024: पार्टी टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक योग्य कार्यकर्ताओं से प्रदेश कांग्रेस ने आवेदन मांगे
, पार्टी द्वारा सर्वे से किया जाएगा चयन और दस हजार रुपये होगा शुल्क
3) कांगड़ा न्यूज : सीटू इंटक द्वारा गठित संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के बैनर तले निकाली रोष रैली,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
4) हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हलचल सोनिया गांधी को हिमाचल से राज्यसभा में भेजे जाने के हैं आसार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने भेजा इस बाबत प्रस्ताव
5) हमीरपुर : लंबलू- पट्टा लदरौर कस्बे में बाइक तथा आल्टो कार की भीषण टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत, आल्टो कार चार लोगों को लेकर जाहु की ओर जा रही थी और बाइक सवार साहिल 22 की तेज रफ्तार बाइक उस गाड़ी से टकरा गई जिसमें साहिल गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मेडिकल कालेज हमीरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई ! उक्त आल्टो कार HP 22d 8735 भी हादसे में पलट गई थी
6) ऊना (मेहतपुर) सिम कार्ड को दूसरी टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करवाने के लिए इंटरनेट पर मिले कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना एक रेहड़ी लगाने वाले गरीब व्यक्ति को पड़ गया भारी । इंटरनेट से लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने से व्यक्ति को 4.60 लाख रुपये की चपत लग गई है। अब व्यक्ति ने पुलिस के पास धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है!
Tricity times national news
1) गौतम अडानी का जोरदार कमबैक… 100 अरब डॉलर वाले क्लब में फिर हुए शामिल, अब दुनिया के 12वें सबसे अमीर
अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में एक दिन में ही 2.73 अरब डॉलर या करीब 22,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोत्तरी के बाद उनकी नेटवर्थ भी बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है !
2) उत्तर प्रदेश : पैर में लगी गोली लेकिन हाथ से नहीं छूटी बंदूक, Kanpur में एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश
एक अन्य मामले में कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, कार के नाले में गिरने की वजह से 6 लोगों की मौत
3) कानपुर : उत्तर प्रदेश
खेत की रखवाली करने गए किसान की हत्या, ट्यूबल के अंदर पड़ा मिला खून से लथपथ शव ! मृतक का नाम राम प्रकाश 55
4) भारत ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 14 अरब डॉलर के अंतरिम बजट की घोषणा की है, जो उस राशि से लगभग 4.5 गुना अधिक है जो पाकिस्तान अपने पूरे देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मांग कर रहा है। आर्थिक परेशानियाँ. वाशिंगटन स्थित वित्तीय निकाय ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है।
Tricity times अन्य समाचार
*1* नेहरू की चिट्ठी, आरक्षण और सरकार की बर्खास्तगी… मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस को खूब सुनाया
*2* राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने किया नेहरू की चिट्ठी का जिक्र, बोले- वे आरक्षण के सख्त विरोधी थे
*3* लोकसभा में जो मनोरंजन की कमी खल रही थी, उसे आपने पूरा किया; राज्यसभा में पीएम मोदी का खरगे पर तंज
*4* पीएम ने आगे कहा कि एक बात खुशी की रही खरगे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 400 सीटें पाने का आशीर्वाद दिया है। यह आशीर्वाद सिर आंखों पर है। वह चाहें तो अब इस आशीर्वाद को वापस ले सकते हैं
*5* मैंने आपके लिए प्रार्थना की है, 40 सीट तो पार हो जाओ; कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज
*6* देश को बांटने की कोशिश कर रही कांग्रेस, हमें संघीय ढांचे पर प्रवचन दे रही’, बोले पीएम मोदी
*7* BSNL, MTNL और Air India को बर्बाद करने वाले कौन थे? PM मोदी का विपक्ष पर वार; बोले- मेरे विचार और सपने आजाद
*8* ‘जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे’, राज्यसभा में बोले प्रधानमंत्री
*9* गडकरी बोले-अच्छा काम करने वालों को सम्मान नहीं मिलता, खराब काम करने वालों को सजा नहीं मिलती, सरकार चाहे किसी की भी हो
*10* राहुल बोले, ओडिशा में BJP और BJD की पार्टनरशिप, कांग्रेस राज्य के लोगों की भलाई के लिए इनका विरोध कर रही, राउरकेला में रोड शो
*11* दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह है
*12* अजित पवार को NCP मिलना मोदी की गारंटी’, चुनाव आयोग के फैसले पर भड़के संजय राउत
*13* NCP पर चुनाव आयोग के फैसले से सियासी माहौल गर्म, कोई सहमत तो किसी ने शरद पवार को दी नसीहत
*14* कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर ईडी की रेड, उत्तराखंड से दिल्ली तक 15 से अधिक ठिकानों पर छापा
*15* यूपी में RLD, आंध्र प्रदेश में TDP, महाराष्ट्र में MNS… तीन राज्य-तीन नए सहयोगियों पर BJP की नजर :
*16* UCC पर राजस्थान ने भी बढ़ा दिए कदम, भजनलाल की मंजूरी; जल्द ही कानून
*17* राजस्थान -वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट को दिया अन्तिम रूप, कल डीजल-पेट्रोल सस्ते होने की घोषणा संभव
*18* कर्नाटक सरकार का दिल्ली में प्रदर्शन, सिद्धारमैया बोले-हम 100 रु भेजते हैं, 12-13 रु वापस मिलते हैं; केंद्र पर टैक्स शेयरिंग में भेदभाव का आरोप
*19* दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, ‘कर्नाटक दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, जो इस देश को सबसे ज्यादा राजस्व दे रहा है। हम अपना अधिकार मांग रहे हैं, हम अपना हिस्सा मांग रहे हैं। हम यहां यह दिखाने आए हैं कि हम सभी कर्नाटक के लोगों के लिए लड़ रहे हैं।
*20* शिवकुमार ने कहा, ‘हम अपने अधिकारों के लिए पूछ रहे हैं, हमें जो भी फीसदी मिलना चाहिए, उसका 13 फीसदी मिल रहा है। अगर अन्य राज्यों को लाभ मिलता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने (केंद्र ने) गुजरात को जो नीतियां, योजनाएं दी हैं उन्हें हमें भी देना चाहिए
*21* PM मोदी से मिलने CM नीतीश दिल्ली पहुंचे, फ्लोर टेस्ट, लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर चर्चा संभव; लाल कृष्ण आडवाणी से भी करेंगे मुलाकात
*22* ‘दुकान बंद है पर होम डिलीवरी…’, प्रशांत किशोर ने शराबबंदी पर नीतीश को जमकर घेरा, BJP-RJD को भी लपेटा
*23* हेमंत सोरेन की फिर बढ़ी रिमांड, अगले 5 दिनों तक ED कस्टडी में रहेंगे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री
*24* पाकिस्तान में कल वोटिंग, आज 2 धमाके, 28 की मौत, दोनों ब्लास्ट बलूचिस्तान में उम्मीदवारों के ऑफिस के बाहर
*25* भारी उठा-पटक के बाद मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी हरे निशान पर