Karnatka:*कर्नाटक में मंदिरों की आय पर टैक्स लगा , बीजेपी का आरोप, यह मोहम्मद बिन कासिम के हिंदुओं पर जजिया टैक्स के जैसा*


Karnatka:*कर्नाटक में मंदिरों की आय पर टैक्स लगा , बीजेपी का आरोप, यह मोहम्मद बिन कासिम के हिंदुओं पर जजिया टैक्स के जैसा*

कर्नाटक में 40 हजार से 50 हजार पुजारी हैं।
कर्नाटक सरकार ने विधेयक पास करवा कर मंदिरों पर टैक्स लगा दिया है। कांग्रेस सरकार की तरफ से विधानसभा में पेश हुए कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती बिल 2024 पास हो गया है। इस विधेयक के बाद अब कर्नाटक सरकार मंदिरों से टैक्स वसूल करेगी।
बिल के अनुसार यदि किसी मंदिर की आय 1 करोड़ रुपए है, तो उसे 10% और यदि मंदिर की आय 1 करोड़ से कम और 10 लाख से अधिक है तो उसे 5% टैक्स सरकार को देना होगा
इस बिल के विरोध में भाजपा समेत कई संत भी उतर आए हैं। हालांकि कांग्रेस ने बिल का बचाव करते हुए कहा है कि राज्य में 40 से 50 हजार पुजारी हैं जिनकी सरकार मदद करना चाहती है।
भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह प्रावधान नया नहीं था, बल्कि 2003 से अस्तित्व में है। मौजूदा सरकार ने केवल स्लैब में एडजस्टमेंट किया है।