Morning newsMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरेंदेश
Trending

*Tricity times morning news bulletin 23 February 2024*

*लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो सकता है सुधीर शर्मा को शीघ्र ही मंत्री पद से नवाजा जाए ताकि कांगड़ा के लोगों की नाराजगी को कम किया जा सके*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 23 February 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 फरवरी, 2024 शुक्रवार माघ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |- माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला : आईजीएमसी शिमला के डाक्टरों द्वारा किया गया जटिल ऑपरेशन, बच्चे को थी जन्मजात गंभीर दिल की बीमारी

2) रेणुका डैम : रेणुका बांध और सुरंगों की भूमि को जांचने पहुंचे भूगर्भीय वैज्ञानिक, मिट्टी के 100 सैंपल जांच में सही पाए गए

3) हिमाचल प्रदेश : मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में होगी 500 रुपये वृद्धि , मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु द्वारा विधानसभा में कई गई घोषणा

4) मंडी की घटना : पालमपुर की फार्मेसी छात्रा ने निजी कालेज के होस्टल रूम में लगाया फंदा, सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है ! छात्रा का नाम आयुषी बताया जा रहा है ! वह बी फार्मा के तृतीय वर्ष में पढ़ रही थी !

5) कांगड़ा : मटौर खड्ड में पुल से गिरी स्कूटी, महिला सुरक्षित
गिरने से महिला स्कूटी से छिटक कर अलग जा गिरी और उसकी स्कूटी पुल से नीचे जा गिरी ! महिला को मामूली चोट आई है और वो सुरक्षित है !

Tricity times national news

1) सज गई सियासत की बिसात : वाराणसी से अजय राय, गाजियाबाद से डॉली शर्मा… UP की 17 सीटों पर अपने बचे खुचे दिग्गजों को उतारने की तैयारी में कांग्रेस

2) प्रायोजित किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसान को 1 करोड़ मुआवजा’, भगवंत मान का बड़ा ऐलान

3) तीन पुलिसवालों की मौत, 30 जख्मी, एक को ब्रैन हैमरेज… किसान आंदोलन पर पुलिस ने दिया अपडेट

4) केरल में लेफ्ट (कम्युनिस्ट) नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मर्डर को अंजाम देने के बाद फरार हुए हत्यारे

5) आज काशी में PM मोदी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, वाराणसी को देंगे ₹14000 करोड़ की सौगात

6) सिकंदराबाद : डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, महिला विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत

7) AAP को गुजरात की भरूच सीट देने की चर्चाओं पर बागी मोड में आए अहमद पटेल के बेटे

8) ‘5 साल का रोडमैप और 100 दिन का एक्शन प्लान भेजें सभी मंत्री’, PM मोदी का स्पष्ट निर्देश

9) दिल्ली-NCR में गर्मी ने दी दस्तक, उधर हिमाचल में इस जगह माइनस 14 डिग्री तापमान

10) महाराष्ट्र के पूर्व CM और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

11) गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल, ED के सातवें नोटिस के बाद AAP का बड़ा दावा

12) WB: शाहजहां शेख का एनकाउंटर करा सकती है ममता सरकार, CPIM नेता का बड़ा दावा

13) UP: लखनऊ मे एंटी भू माफिया सेल का गठन, अवैध तरीके से जमीन कब्जाने वालों पर होगा एक्शन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा  को दोबारा मंत्री बनाने के संकेत दिए. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्न संख्या 1452 में पर्यटन से जुड़े एक सवाल के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सुधीर शर्मा मंत्री बनेंगे. वह वरिष्ठ मंत्री रहे हैं.  मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर सुधीर शर्मा के मंत्री बनने की चर्चा तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 12 मंत्री हो सकते हैं. फिलहाल सुक्खू मंत्रिमंडल में 11 सदस्य हैं.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button