*”नमो टी स्टाल” का चचियां स्थित गोपालपुर चोक में हुआ शुभारंभ*
*”नमो टी स्टाल” का चचियां स्थित गोपालपुर चोक में हुआ शुभारंभ*
पालमपुर विधानसभा सभा के अन्तर्गत जोन चचियां स्थित गोपालपुर चोक में संगठनात्मक जिला पालमपुर के भाजयुमो उपाध्यक्ष श्री वरुण कपूर की अध्यक्षता में नमो टी स्टाल लगाया गया । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रस्तावित इस कार्यक्रम में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार चचियां जोन के पूर्व जोन प्रभारी अनिल राणा , अनूप शर्मा , साहिल नाग , गोपालपुर ग्रांम केन्द्र के पूर्व प्रभारी रहे ओम प्रकाश कपूर , प्रेम सिंह ठाकुर , लाहला ग्रांम केन्द्र के पूर्व प्रभारी सूबेदार मेजर अमर सिंह जिला महिला मोर्चा प्रतिनिधि पूनम भट्ट , मण्डल महिला मोर्चा महामंत्री ममता भट्ट , सदस्य रक्षा देवी , सन्तोष कुमारी गोपालपुर पंचायत के उप प्रधान कर्म चन्द युवा मोर्चा जोन प्रभारी कुमार सन्नी ने विशेष रुप में भाग लिया। इस मोके पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक से प्रश्न किया कि क्या वाक्य ही सुक्खू सरकार गोपालपुर के प्राकृतिक चेतना केन्द्र अर्थात चिड़ियाघर को वन खण्डी में शिफ्ट करने जा रही है। इस पर पूर्व विधायक ने कहा अगर सरकार ने जन भावनाओं के ऎसा दुस्साहस किया तो इसका जमकर व डटकर विरोध होगा । पूर्व विधायक ने कहा यह हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी का लगाया पौधा है इसे किसी भी सूरत में उजडने नहीं दिया जाएगा । पूर्व विधायक ने चचियां जोन में भाजपा ओर कांग्रेस की कार्य प्रणाली की तुलना करते हुए कहा शान्ता कुमार जी के शासन काल में राख – बल्ला को ओधोगिक क्षेत्र घोषित किया जबकि गोपालपुर चिड़ियाघर खोला गया । धूमल जी के कार्यकाल में इस जोन की विधुत समस्या के स्वतः समाधान के लिए चचियां भरथरी में विधुत उप केन्द्र का निर्माण किया गया जबकि गढ माता मन्दिर का सौन्दर्य करण करके इसे खूबसूरत धार्मिक पर्यटन स्थल बनाया गया । इसी तरह श्री जय राम ठाकुर जी ने गोपालपुर में लोक निर्माण विभाग का उप मण्डल व चचियां में उप तहसील खुलवाई जबकि सुक्खू सरकार ने तहसील बन्द करवाई ।
कैप्सन :- युवा मोर्चा द्वारा लगाये गये नमो टी स्टाल में चाय वितरित करते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।