NRI shot at twice in Amritsar home, mother, child beg shooters to spare him.:- *Tricity times morning news bulletin 25 August 2024*
Two armed men entered Sukhchain Singh's Amritsar residence and fired at him from close range even as his wife and child pleaded for his life.


Tricity times morning news bulletin 25 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 अगस्त, 2024 रविवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है हल षष्ठी
आज राहु काल का समय 05:12 PM – 06:46 PM है | आज 10:29 PM तक चन्द्रमा मेष उपरांत वृषभ राशि पर संचार करेगा! आज का राहुकाल लगभग समस्त राशियों पर बलि तथा भारी है इसलिए अपनी अपनी कार्य योजना उसी हिसाब से नियोजित करें !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली के स्थाई प्रशासनिक ढांचे तथा कर्मचारी प्रणाली में करेगी बड़ा व्यवस्था परिवर्तन !
अब खत्म होने जा रहे डिस्ट्रिक्ट कैडर यानि जिला कैडर !
अब प्रदेश सरकार के पास कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश में कहीं भी स्थानांतरित करने की शक्तियां होंगी ! उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में भी कई विभागों में स्टेट कैडर प्रणाली चलन में है.!
राजनीतिक पंडितों तथा सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि यह कदम हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के दबाव समूहों द्वारा अनावश्यक रूप से बार बार परेशान करने के चलते उठाया जा रहा है !
2) शिमला… हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट की मीटिंग : आज साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद भी होगी राज्य की मंत्रिमंडलीय बैठक, विभिन्न अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
3) मुख्यमंत्री जी ने साफ साफ कह दी अपनी मंशा, प्रदेश की वित्तीय स्थिति देख कर भली भांति सोच समझकर ही कर्मचारियों के DA पर लेंगे कोई निर्णय ! एक माह का समय भी लग सकता है !
4) मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार गोकुल बुटेल ने छोड़ा अपने एक महीने का वेतन ! कहा प्रदेश की वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया यह निर्णय और की है सार्थक पहल
5) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का निर्णय… प्रदेश में अब प्रधानाचार्यों की संयुक्त प्रायोरिटि लिस्ट तैयार होने के बाद ही शिक्षा उपनिदेशक के पद पर उनकी पदोन्नति हो पाएगी।
Tricity times news
1) हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 300 अधिक ड्रोन के जरिए हमला, नेतन्याहू बोले- हमें छेड़ा तो बख्शेंगे नहीं
इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में आतंकी संगठन के खिलाफ हवा से जमीन पर मार करने वाली 40 मिसाइलें दागी हैं. हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 320 से अधिक कत्यूषा रॉकेट दागे…
2) PM मोदी के यूक्रेन दौरे में छिपे हैं ‘युद्ध’ से ज्यादा बड़े संदेश, भारत के पास सेंट्रल यूरोप में बड़ी भूमिका निभाने का मौका!
3) ‘किसी भी चुनाव में कांग्रेस और सपा से नहीं करेंगे गठबंधन’, मायावती ने किया ऐलान
4) बड़ी संख्या में हमारे युवा राजनीति में आने को तैयार- ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी
5) जनाब ‘आप खतरे में हैं…’, इजरायल ने पहले वार्निंग दी, फिर हिजबुल्लाह के 100 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले
6) सिपाही भर्ती: सख्ती बढ़ी तो 4.50 लाख ने छोड़ी परीक्षा, पकड़े गए 133 संदिग्ध
7) लीजिए पेश हैं नन्हे जेहादी,
क्राइम शो देखकर रची गई थी दिल्ली के मदरसे में कत्ल की कहानी
11 – 11 साल तथा 9 साल के तीन बच्चों ने 5 साल के नन्हे मासूम को कत्ल कर दिया था !
मदरसे मे कराना चाहते थे छुट्टी
8) कोलकाता कांड: आज हो सकता है मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट
9) महाराष्ट्र: PM मोदी जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में 11 लाख लखपति दीदियों को सौपेंगे प्रमाण-पत्र
10) परिवारवादी राजनीति प्रतिभाओं का दमन करती हैं- ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी
