*पालमपुर की बेटी प्रणवी सूद ने शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र का लहराया परचम*


पालमपुर की बेटी प्रणवी सूद ने शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र का लहराया परचम।

पालमपुर की बेटी प्रणवी सूद ने शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र का परचम लहराया है ।
प्रणवी कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पालमपुर में जमा एक की छात्रा है और राजपुर की रहने वाली है । प्रणवी ने अप्रैल महीने में ही कटोच शूटिंग एकेडमी ठाकुरद्वारा में शूटिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू की थी । दो महीने में ही शूटिंग कोच नरेश कटोच के कड़े प्रशिक्षण व अपनी मेहनत के बलबूते
प्रणवी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल किया । प्रणवी आगे चल र शूटिंग में प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती है । प्रणवी अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा दादी ओंकार सूद ,मंजू सूद व पिता व माँ धीरज सूद ,ममता सूद व अपने शूटिंग कोच नरेश कटोच को देती है ।