*विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस*
*विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस*
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस 2024 का आयोजन शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में किया गया। उल्लेखनीय है कि इस दिन को सामान्य रूप से विश्व नशीली दवाओं के विरोधी दिवस के रूप में जाना जाता है। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां यथा शपथ ग्रहण ,सेमिनार, वेबीनार, नुक्कड़ नाटक, रैलिया,पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन आदि के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम का संदेश सभी वर्गों विशेष रूप से युवाओं को देने का लक्ष्य निहित है। इस वर्ष की थीम है ” साक्षी स्पष्ट है रोकथाम में निवेश करें”! इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर अरुण चंद्र द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स, प्राध्यापक को तथा गैर शिक्षक सदस्यों को नशा वृत्ति की रोकथाम से संबंधित शपथ दिलवाई गई। यह सामूहिक रूप से प्रण लिया गया कि न केवल हमारे समुदाय परिवार मित्र अपितु हम स्वयं को नशा मुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है। आओ हम सब मिलकर अपने राज्य हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। प्रोफेसर अरुण चंद्र ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में विभिन्न नशों की जानकारी दी और बताया कि इस दिन का महत्व नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के गंभीर परिणामों के बारे जागरूकता बढ़ाने की इसकी अभूतपूर्व क्षमता में निहित है। नशीली दवाओं का सेवन और अवैध तस्करी ऐसे अति गंभीर मुद्दे हैं जो किसी भी देश की, समुदाय की आर्थिक ,पारिवारिक, सामाजिक और राजनीतिक तानों बानों को छिन्नभिन्न करते हुए विभिन्न प्रकार की चुनौतियां प्रत्येक रोज प्रस्तुत करते जा रहे हैं।गलत मार्गदर्शन से अधिसंख्यक युवा इनकी चपेट में निरंतर आ रहे हैं,आप सभी युवाओं से आग्रह रहेगा कि समय रहते चेते और नशीले पदार्थों से सदैव दूर रहे और अपने साथियों को भी इनके सेवन न करने को प्रोत्साहित करें।इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक श्री मंगलसेन, वरिष्ठ सहायक श्री आनंद,प्रोफेसर भानु , प्रोफेसर दिशा ,डॉ आशु फुल्ल, लिपिक श्री दीपक,श्री व्यास,श्री रमेश तथा गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।