Tricity Times Himachal news brief lines


हमीरपुर 8 मई। हमीरपुर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रैफल ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। रैफल ड्रॉ में कुल 8 श्रेणियों के पुरस्कार निकाले गए। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल रेडक्रॉस की रैफल ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार निकाला। अन्य पुरस्कार प्रथम महिला नागरिक लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, विधायक आशीष शर्मा, कैप्टन रंजीत सिंह राणा और विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों ने निकाले।
प्रथम पुरस्कार के रूप में ह्यूंडई क्रेटा कार का विजेता टिकट नंबर 054588 रहा। द्वितीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल के विजेता टिकट नंबर 051872 घोषित किया गया। तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 होंडा एक्टिवा स्कूटियां टिकट नंबर 032901 और 058114 ने जीती। चौथे पुरस्कार में एलजी की 55 इंच की 3 एलईडी टीवी के विजेता टिकट नंबर 019786, 055730 और 024751 रहे। पांचवें पुरस्कार में एलजी की 4 ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन टिकट नंबर 046914, 013876, 052734 और 048636 ने जीती। छठे पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए16 के 5 मोबाइल फोन के विजेता टिकट नंबर 019400, 046915, 013892, 041137 और 032744 रहे। सातवें पुरस्कार में 7 माइक्रोवेव ओवन के विजेता टिकट नंबर 011058, 067024, 050759, 052506, 040646, 015537 और 050393 रहे। आठवें पुरस्कार के रूप में 10 स्मार्ट वॉच के विजेता टिकट नंबर 026802, 032226, 011889, 053134, 032941, 033403, 047009, 045380, 023833 और 057803 रहे।
रेडक्रॉस सोसाइटी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए टिकट लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया है। विजेता पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपने टिकट के साथ हमीरपुर रेडक्रॉस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
ज़िला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने ज़िला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियां एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए बेहतर समन्वय स्थापित कर गति प्रदान करें ताकि समय पर परियोजनाओं का लोगों को लाभ मिल सके। रमेश ठाकर आज यहां ज़िला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
ज़िला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि ज़िला परिषद सदस्य प्रदेश सरकार, ज़िला प्रशासन एवं आमजन के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और सभी के सहयोग से ही समयबद्ध विकास सुनिश्चित हो सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह प्रयास रहना चाहिए कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग से जनता की समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जा सके।
रमेश ठाकुर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी ज़िला परिषद के सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर आमजन की समस्याओं को चरणबद्ध आधार पर निपटाएं। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बैठक से पूर्व प्रेषित करें ताकि इनका उचित समाधान किया जा सके।
बैठक में शहर में श्वान की बढ़ती संख्या से हो रही परेशानी के बारे में चर्चा की गई। इस सम्बन्ध में उप निदेशक पशुपालन विवेक लाम्बा ने अवगत करवाया कि सोलन में श्वान नसबन्दी केन्द्र स्थापित किया जा रहा है जिसका संचालन शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विश्वास दिलाया कि ज़िला प्रशासन, चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जन समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशीलता भी लाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के अनुभव एवं बेहतर निर्णय आमजन की समस्या को कम करने में सहायक बनते हैं।
बैठक में 50 पुराने मद व 03 नए मदों पर चर्चा की गई। बैठक में सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, फोरलेन, सिंचाई सहित अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में ज़िला परिषद के सदस्यों को 20 जनवरी, 2025 से 02 मई, 2025 तक के आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया।
ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिंदर राणा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष कमलेश पंवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप, विभिन्न ज़िला परिषद सदस्य, पंचायत समिति धर्मपुर की अध्यक्ष जमना ठाकुर व अन्य पंचायत समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
