HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*इनर व्हील क्लब द्वारा डॉक्टर डे के उपलक्ष में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को किया गया सम्मानित*

डॉक्टर सुषमा सूद, डाक्टर आन्या, डाक्टर संजू गंभीर, डॉक्टर पूनम सलोत्रा, डाक्टर शिल्पा गर्ग को सम्मानित किया गया।

 

Tct

*इनर व्हील क्लब द्वारा डॉक्टर डे के उपलक्ष में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को किया गया सम्मानित*

Tct ,bksood, chief editor

पालमपुर की महिला समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब द्वारा डॉक्टर डे के उपलक्ष पर रोटरी भवन पालमपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें क्षेत्र की विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया जिसमें डॉक्टर सुषमा सूद, डाक्टर आन्या, डाक्टर संजू गंभीर, डॉक्टर पूनम सलोत्रा, डाक्टर शिल्पा गर्ग को सम्मानित किया गया।
इनरव्हील क्लब पालमपुर की पुनः निर्वाचित की गई अध्यक्षा आभा पीटर ने बताया कि उनका क्लब महिला सशक्तिकरण को लेकर बिभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को समय-समय पर सम्मान देता रहता है जिस कड़ी में आज क्षेत्र के जानी मानी महिला डॉक्टरज को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सम्मानित किए गए डॉक्टर ने अपने क्षेत्र के अनुभव सांझा किये। उक्त कार्यक्रम में एक जरूरतमंद महिला को क्लब की तरफ से सिलाई मशीन भी भेंट की गई ।कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा आभा पीटर के साथ सचिव पूनम सूद, पूर्व क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा, पूर्व चेयरमैन इनरव्हील जिला 307 रजनी नेगी, कोषाध्यक्ष रजनी सुरियाल, आई एस ओ शुचि शर्मा, एडिटर लतिका बाघला, अन्य क्लब सदस्य रितु जमवाल, निर्मल शर्मा , सुषमा शर्मा तथा निधि सूद इत्यादि उपस्थित रही ।

सम्मानित किए गए विशेषज्ञ महिला चिकित्सक इनरव्हील क्लब के सदस्यों के साथ सामूहिक चित्र मे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button