CSKHPKV पालमपुर में गैर-शिक्षण कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, रैली और गेट मीटिंग के ज़रिए चेताया प्रशासन
वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने चेताया – जब तक सैलरी नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा


CSKHPKV पालमपुर में गैर-शिक्षण कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, रैली और गेट मीटिंग के ज़रिए चेताया प्रशासन

वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने चेताया – जब तक सैलरी नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा
पालमपुर, 06 अगस्त 2025।
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (HPKV) पालमपुर में वेतन न मिलने से नाराज़ गैर-शिक्षण कर्मचारियों का आक्रोश अब सड़कों पर उतर आया है। आज लगातार दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार रैली निकाली गई और प्रशासनिक भवन के बाहर गेट मीटिंग का आयोजन हुआ।
कर्मचारियों का गुस्सा अब खुलकर सामने आने लगा है। उनका कहना है कि वह रोज़ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। न तो किसी को कर्मचारियों की परेशानी का एहसास है, न ही वेतन को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है।
आज की गेट मीटिंग में विनोद, अमित वर्मा, सुरेश और सीनेट सदस्य जगन नाथ ने अपने विचार रखे। यूनियन के उपाध्यक्ष संजीव परमार ने मंच से चेताया कि अगर कल तक वेतन जारी नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। कर्मचारियों की एक ही मांग है – “काम का पूरा मेहनताना, समय पर वेतन”।
संघ के महासचिव नरेश कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारियों और विभिन्न यूनियनों के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एकजुटता ही हमारी ताकत है।
गेट मीटिंग के बाद यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के नियंत्रक से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन तो दिया कि वेतन कल तक आ सकता है, लेकिन कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं की। इससे कर्मचारी और भी नाराज़ हैं।
कर्मचारी लगातार सवाल कर रहे हैं – क्या विश्वविद्यालय प्रशासन को उनकी आर्थिक परेशानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता?
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं आएगा, रैली और गेट मीटिंग रोज़ होंगी। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन की नींद टूटेगी या संघर्ष और तेज़ होगा।