*सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस*
सूद भवन चंडीगढ़ व पंचकुला में फहराया गया तिरंगा


सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

-सूद भवन चंडीगढ़ व पंचकुला में फहराया गया तिरंगा
पंचकूला 15 अगस्त
सूद सभा चंडीगढ़ ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर 15 अगस्त 2025 को सूद भवन सेक्टर 10, पंचकुला तथा सूद भवन सैक्टर 44-A चंडीगढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। सूद भवन पंचकुला में *श्री पी. सी. सूद ने राष्ट्रीय-ध्वज फहराया श्री पी. सी. सूद रिटायरमेंट के पश्चात तकरीबन दो दशकों से ज्यादा से सूद सभा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा सूद सभा के वररिष्टतम सदस्यों में से एक हैं तथा वह सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला के अध्यक्ष के रूप में भी दो बार पद संभाल चुके हैं। सूद भवन चंडीगढ़ में श्री सुमित सूद ने ध्वजारोहण किया ।
श्री सुमित सूद, शहर के जाने-माने बिज़नेसमैन है तथासूद सभा के वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं तथा तकरीबन 15 साल से सूद सभा को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उन्होंने सभा के लिए बहुत कार्य किए हैं। सूद सभा के प्रधान श्री अश्वनी सूद और महासचिव श्री सुधीर सूद ने सभा के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे को सलामी दी तथा हल्की हल्की बारिश में राष्ट्रभक्ति के गीतों ने पूरा मौसम देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर सूद सभा के पेट्रन श्री अश्वनी डोगर, श्री उमेश सूद, श्री शशि भूषण सूद, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री कपिल गोयल, वाइस प्रेसिडेंट श्री पी सी सूद, फाइनेंस सेक्रेट्री श्री खुशविंदर सूद, सेक्रेटरी श्री अनिल सूद, सेक्रेटरी श्री सुरेंद्र सूद, प्रेस सैक्ट्री श्री सचिन सूद, ज्वाइंट प्रेस सैक्ट्री श्री मुकेश सूद, ऑर्गेनाइजिंग सैक्ट्री श्री मुनीश सूद, जॉइंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री श्री संजय कुमार सूद, श्री प्रदीप सूद, श्री विकास गोयल, श्री रविंद्र गोयल तथा अन्य पदाधिकारी और सेक्टर के निवासी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर सभी ने मिलकर देश की आजादी के लिए जान न्योछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी।
धन्यवाद
सचिन सूद (सचिव प्रेस)
मुकेश सूद (संयुक्त सचिव प्रेस)