HimachalHimachalMorning newsताजा खबरें

Tricity times morning news bulletin 05 December 2025

Vladimir Putin In India: Piyush Goyal meets Russian counterpart

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 05 December 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 दिसम्बर, 2025 शुक्रवार पौष माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर पुतिन का भारत का खुला समर्थन, बोले- पीएम मोदी किसी के दबाव में नहीं आने वाले

2) पुतिन का ग्रैंड वेलकम, PM मोदी ने 7LKM पर दिया प्राइवेट डिनर; गिफ्ट में दी भगवद गीता, कहां करोड़ों लोगों की प्रेरणा है

3)…4 साल बाद भारत में पुतिन, PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ खुद किया रिसीव; एक ही गाड़ी से हुए रवाना

4) अमेरिका में गोला-बारूद के साथ पाकिस्तानी छात्र गिरफ्तार, बड़े हमले की साजिश नाकाम

5) ममता बोलीं- SIR अमित शाह की चाल है:अगर हमारी सरकार इसे रोकती तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग जाता

6) राहुल बोले- विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती सरकार: नेता प्रतिपक्ष का पुतिन के दौरे से पहले बयान; कहा- यह मोदी की इनसिक्योरिटी, 4 फोटो ने खोली राहुल के दावों की पोल

7) संसद में गडकरी का दावा- सालभर में खत्म हो जाएंगे टोल बूथ, पायलट प्रोजेक्ट शुरू

8) बच्चों को खुद से ज्यादा सुंदर देख साइको किलर बनी चाची, अपने बेटे समेत चार मासूमों का किया कत्ल

9) बांग्लादेशी न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना के बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

10) एनआईए ने अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी मामले में तीन राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

11) सरकार की जिम्मेदारी है कि वह वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ करे: सोनिया गांधी

12) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी प्रदूषण की जानकारी, कहा “स्थिति से आपातकालीन मिशन के रूप में निपटा जा रहा है”

13)… BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ‘काम का दबाव कम करें, छुट्टी भी दीजिए’

14) हमारे रिश्तों का अनोखा इतिहास, हम अपने हितों की रक्षा कर रहे: पुतिन

15) आज दिखा साल का आखिरी ‘सुपर मून’, 10 प्रतिशत बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला आया नजर

16) शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू: देशभर से आए टूरिस्ट आनंद उठा सकेंगे; ₹300 फीस देनी होगी, स्केट साथ लाना जरूरी नहीं

17) सरकार ने लोकसभा में बताया- एलआईसी ने अडानी समूह में 48,284 करोड़ रुपये का निवेश किया

18) असाधारण हिम्मत और पक्के इरादे का दूसरा नाम है भारतीय नौसेना: मोदी

19) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को बेहतर इलाज के लिए लंदन ले जाया जाएगा।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button