*एम्स सहित सभी बड़े मेडिकल कॉलेज एक मंच से जुड़े*
जानकारी मीडिया सूत्रों के अनुसार खबर लगी है कि देश के 409 अस्पतालों को वेबसाइट ors.gov.in से लिंक किया है। इनमें से किसी भी अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर पंजीयन किया जा सकता है। वेबसाइट पर आभा खाता खोलने का विकल्प भी है। इस सुविधा के आने से मरीजों को पर्चियां को संभालने तथा कराए गए इलाज की जानकारी सहेज कर रखने का झंझट खत्म हो जाएगा।
सूत्रों की माने तोअब मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में दस्तावेज साथ लाने का झंझट खत्म हो जाएगा। अपॉइंटमेंट लेते वक्त ही मरीज का आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) खाता खुल जाएगा जिसके जरिए इलाज से संबंधित सभी दस्तावेजों का रिकार्ड सुरक्षित रहेगा इस तरह से सरकार मरीजों को एक बहुत बड़ी सुविधा देने जा रही है।
इसमें पंजीकरण के अलावा डॉक्टर के पर्चेे, जांच और उसकी रिपोर्ट, इलाज के लिए भुगतान और दवा इत्यादि के बिल व पर्चियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध रहेगा। हालांकि यह खाता तभी खुल सकता है जब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते वक्त रोगी इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। मरीजों को इस में लंबी लंबी कतार में लगने से राहत मिलेगी