ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 17 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 17 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 अप्रैल, 2022 रविवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |

संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार :

जल्द खडी होगी बिलासपुर में रेलगाड़ी :

7,330 करोड़ से ज्यादा लागत द्वारा बनने वाली सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण भानुपल्ली (पंजाब) – बिलासपुर-बैरी ( हिमाचल प्रदेश) रेललाइन के निर्माण को मार्च 2025 से पहले पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है !
इसी रेल्वे ट्रैक को हमीरपुर तक एक्सटेंशन देने तथा ऊना से भी जोड़ने कर प्रस्ताव है! जिससे हिमाचल प्रदेश के आम जनमानस को महंगी बस यात्रा से काफ़ी हद तक राहत मिल जाएगी और सफर भीतर जल्दी तय हुआ करेगा ! इस सामरिक मह्त्व के निर्माण के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण संबंधी मामलों का निपटारा करने के आदेश दिए गए हैं ताकि कोई अड़चन नही आये !

2) हिमाचल प्रदेश मे आई पर्यटकों की बाड़ :

गर्मियों ने जैसे ही पारा प्रचण्ड किया हिमाचल प्रदेश में सैलानियों कि जैसे बाड़ आ गई है! आंकड़ों के अनुसार अभी तक अटल टनल से ही 12 हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही रिकार्ड कर ली गई है! वहीं शिमला, कुफ्री, मनाली, धर्मशाला, मैक्लोडगंज में भी पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा चल रही है! साथ लगते अन्य रमणीय स्थलों पालमपुर, बीड़ बिलिंग, छोटी काशी मंडी में भी सैलानियों का सैलाब आया हुआ है ! सरकार की मानें तो हिमाचल प्रदेश के पर्यटन सीजन से इस वर्ष 110 करोड़ से अधिक की आय अर्जित होने का अनुमान है जिसमें होटल मालिकों की और टैक्सी टूर ऑपरेटरों सभी कि आय को जोड़कर आंकड़ा दिया गया है !
14 अप्रैल को एक ही दिन में शोघी बैरियर से करीब 5500 से ज्यादा पर्यटक वाहन राजधानी में दाखिल हुए हैं। मनाली में 2300 पर्यटक वाहन पहुंचे हैं जबकि अटल टनल से 24 घंटों के भीतर 12 हजार से अधिक अन्य राज्यों के वाहन और टैक्सी वाहन आर-पार हुए हैं।

3) कांगड़ा मे एक युवक ने की आत्महत्या :
पुलिस थाना कांगड़ा के तहत शनिवार को एक करीब 33 वर्षीय युवक का शव उसके घर में संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस उपाधीक्षक सुनील राणा ने बताया कि युवक के मां-बाप व अन्य परिजन अमृतसर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। युवक प्रशांत गुप्त गंगा रोड स्थित पुष्प विहार कालोनी में रहता था और वह एक दुकानदार था। पुलिस ने बताया है कि युवक के शव के साथ एक सुसाइड नोट भाई मिला है जिसके बाद मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन अभी उसके परिजनों से बातचीत की जा रही है, इस घटना का पता अखबार वाले को तब चला जब सुबह वो अखबार देने आया तो अंदर से घर बंद था और खटखटाने पर कोई उत्तर नहीं मिल रहा था, फिर उसने शोर मचा कर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को भी बुलाया गया! शव के पास उल्टी के निशान भी मिले हैं।

4) मुख्यमंत्री को मिलने लगे आम आदमी पार्टी की राह चलने के ताने.. ::

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जैसे ही बिजली बिल में कटौती और महिलाओं को सस्ती बस यात्रा की घोषणा की वैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई है! हिमाचल प्रदेश का जनमानस दो वैचारिक हिस्सों में बंट गया है! निम्न मध्यम वर्ग के कुछ लोग उनकी इस घोषणा की सराहना करते नहीं थक रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक वर्ग इसे व्यवस्था के लिए घातक मानकर इसका विरोध कर रहा है और सरकार को वोटबैंक का लालची कह रहा है ।. कुछ लोग इसे आम आदमी पार्टी की आमद का डर कह के पुकार रहा है!

अन्य मुख्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) दिल्लीः हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल, तोड़फोड़ के बाद आगजनी, पुलिसकर्मी समेत दर्जनों घायल

2) दिल्‍ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर एक्‍शन में सरकार, गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को दिए सख्‍ती के निर्देश

3) त्योहारों पर 10 शहरों में उपद्रव: अब दिल्ली में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, यह देश को अस्थिर करने की साजिश या कुछ और?

4) सवाल उठ रहा है कि आखिर हिंसा की घटनाएं अचानक से क्यों बढ़ गई हैं, इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश तो नहीं? देश में पहली बार त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा की इतनी अधिक घटनाएं सामने आई हैं।

5) प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी से मुलाकात: कांग्रेस का जी-23 कैसे पचा पाएगा पीके को! बड़े नेता पहले भी करते रहे हैं विरोध

6) जल्द कांग्रेस के होंगे प्रशांत किशोर! 2024 चुनावों को लेकर हुई पार्टी के दिग्गज नेताओं संग मीटिंग में समझाया प्लान

7) देश में ईंधन की मांग घटी: पेट्रोल में 10 फीसदी तो डीजल की डिमांड में 15 फीसदी की गिरावट, कीमतों में तेजी का असर

8) हेट स्पीच को लेकर 13 विपक्षी दलों ने जारी किया संयुक्त बयान, संप्रदायिक हिंसा पर पीएम की चुप्पी पर जताई हैरानी

9) विपक्ष के साझा बयान पर अनुराग ठाकुर का तंज, विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य अशांत

10) उपचुनाव नतीजे: बिहार में RJD, बंगाल में TMC का जलवा,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अपना वर्चस्व रखा, चार राज्यों में कहीं नहीं खुला BJP का खाता

11) उपचुनाव में MVA की जीत पर बोले संजय राउत- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा पर गंदी राजनीति ने नहीं किया काम.

12) दिल्ली में कोरोना का टॉप गियर, 461 नए केस; 5.33 प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी रेट

13) राजस्थान:अशोक गहलोत और सचिन पायलट की दूरी कम करने में सफल नहीं हो रहा कांग्रेस आलाकमान

14) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को आएंगे भारत, दो बार रद्द हुआ था दौरा

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button